Loading...
अभी-अभी:

चुनाव आयोग की टीम ने अवैध रूप से डीजल पेट्रोल बेच रहे दुकानदार को पकड़ा

image

Nov 3, 2018

सुशील सलाम : कांकेर जिले में चुनाव आयोग की टीम ने अवैध रूप से डीजल पेट्रोल बेच रहे दुकानदार को पकड़ा है। शुक्रवार को सीएम के कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए भाजपाइयों के कहने पर दुकानदार के द्वारा डीजल पेट्रल का वितरण कर रहा था, उसी दौरान चुनाव आयोग के उड़नदस्ता टीम ने रंगे हांथ 300 लीटर डीजल पेट्रल जप्त किया है।

शुक्रवार को प्रदेश के मुखिया डॉ.रमन सिंह का अंतागढ़ विधानसभा चुनाव प्रत्याशी के प्रचार में बांदे में पहुचे थे ,जिसमे लगभग 5 हजार की भीड़ देखने को मिला,इस बीच निर्वाचन की टीम भी चप्पे चप्पे पर तैनात थी, लगातार चुनाव आयोग के उड़नदस्ता टीम भी निगरानी कर रहे थे इस बीच कार्यकताओ द्वारा कार्यक्रम में आये दूरदराज से पहुचे लोगो के गाड़ी में डीजल पेट्रल वितरण किया जा रहा था। किसको कितना लीटर देना है जिसका पर्ची भी था टीम ने धावा बोला तो वितरण करने वाले छोड़ छाड़ के भाग निकले,टीम में पर्ची समेत डीजल पेट्रल को जप्त कर लिया गया। और दुकान की सील लकर दी है।