Loading...
अभी-अभी:

टिकिट घोषित हुई नहीं और कांग्रेस से कर दिया पर्चा दाखिल, घोषणा के पहले ही गुटबाजी शुरू

image

Nov 3, 2018

विजय श्रीवास्तव - इस बार सिर्फ चुनाव चिंह पंजा के नाम पर चुनाव लडने की घोषणा करने वाली कांग्रेस में गुटबाजी अभी से सामने आने लगी है, इसका पहला मामला दमोह जिले में सामने आया जहां टिकिट की घोषणा होने के पहले ही एक नेता द्वारा जबेरा विधानसभा से अपना पर्चा दाखिल कर दिया लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे पार्टी के नेता ने अपने पिता के नाम पर सीट जीतने का दावा भी ठोक दिया।

कांग्रेस पार्टी द्वारा मध्यपद्रेश में अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है इसके बाद भी जबेरा विधानसभा से पार्टी के युवा नेता एवं पूर्व मंत्री स्व रत्नेश रालोमन के बेटे आदित्य सालोमन ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर अपना पर्चा दाखिल कर दिया जबेरा विधानसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के ही प्रताप लोधी विधायक है और उनकी दावेदारी मजबूत है ऐसे में आदित्य सालोमन द्वारा पर्चा दाखिल करना गुटबाजी को उजागर कर रहा है।

वहीं जब इस संबंध में सालोमन से बात की तो उनका कहना था कि उनके स्व पिता ने इस विधानसभा को अपनी मेहनत से सींचा है और यहां के मतदाता उनके साथ जुडे हुये है और पार्टी उन्हें ही टिकिट देगी साथ ही इस बात पर भी उन्होने जोर दिया कि मुर्हूत आज का था जिस कारण से उन्होने अभी पर्चा दाखिल कर दिया है।