Loading...
अभी-अभी:

सरायपालीः हाथियों का झुण्ड मचा रहा उत्पात, फसलों और घरों का कर रहे नुकसान

image

Sep 24, 2019

विजय साहू - सिंघोड़ा वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रतिदिन हाथी क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं और जंगल के किनारे स्थित अलग-अलग गांवों के खेतों में उत्पात मचा रहे हैं। हाथियों के झुण्ड को खदेड़ने में वन विभाग भी नाकाम साबित हो रहा है। महासमुंद में विगत कुछ माह पूर्व हाथियों पर अंकुश लगाने के लिए बाहर से कुनकी हाथी मंगवाया गया था। सिंघोड़ा क्षेत्र में भी किसानों के द्वारा कुनकी हाथी की आवश्यकता महसूस की जा रही है। वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार हाथियों का झुण्ड कंवरपाली एवं घेंसपाली के 81 किसानों के लगभग 38 एकड़ जमीन के धान की फसल को रौंदते हुए जंगल की ओर निकल गया। विगत 4 सितंबर से शुरू हुए हाथियों का उत्पात अब तक जारी है।

हाथी के डर से जंगल की ओर तो ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह से बंद

तड़के सुबह खेत की ओर फसल देखने के लिए जाने वाले किसान भी अब हाथियों के डर से सुबह होने का इंतजार करते हैं। जंगल की ओर तो ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। ग्रामीणों द्वारा फसल को बचाने के लिए किए जा रहे उपाय भी नाकाम साबित हो रहे हैं। अब किसान भी खेतों की सुरक्षा भगवान भरोसे छोड़ दिए हैं। हाथियों का झुण्ड विगत 15 दिनों से सक्रिय होने के बावजूद अभी तक किसी भी गाँव के भीतर प्रवेश नहीं किए हैं और न ही ग्रामीणों को किसी तरह का नुकसान पहुँचाये हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि हाथी केवल धान की लहलहाती फसलों की ओर ही आकर्षित हो रहे हैं, जिसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है।