Loading...
अभी-अभी:

उत्साही युवाओं ने तालाब भराव के लिए आधा किलोमीटर लंबी नाली में जमे शिल्ट को किया साफ़

image

Jul 12, 2018

रतनपुर नागरिक मंच के सदस्यों  ने सार्थक पहल करते हुए रतनपुर नगरपंचायत केरापार में स्थित केरा तालाब में बरसाती पानी को भरने के लिए उसके भराव क्षेत्र में लगभग आधा किलोमीटर तक  जमे शिल्ट को साफ सफाई कर तालाब को भरने का प्रयास किया गया रतनपुर वार्ड क्र,11,12,13 के मध्य में स्थित केरा तालाब जो गर्मी में पूरी तरह सूख गया था जिसमे बच्चे क्रिकेट तक खेलते रहे उक्त तालाब को पानी से लबालब भरने करैहापारा  के  उत्साही युवकों व नागरिकों ने आपसी सहमति बनाकर केरा तालाब के पानी भराव क्षेत्र में कई साल से जमें शिल्ट (गन्दगी) को साफ सफाई कर एक सार्थक पहल करते हुए नगरवासियों को सन्देश दिया।

मोहल्ले वासियों ने करने का बीड़ा उठाया

नागरिक मंच के सदस्यों ने बताया कि अनेको बार नगरपालिका में जाकर तालाब के भराव क्षेत्र को साफ करने हेतु निवेदन किया गया किन्तु जनप्रतिनिधीयो की निष्क्रियता व निकाय के द्वारा उक्त कार्य हेतु अनुत्तरित हो जाने पर हम मोहल्ले वासियों ने इस कार्य को करने का बीड़ा उठाया है।

तालाब के आधा किलोमीटर तक गन्दगी का अम्बार

केरा तालाब में  पानी भरने के प्राकृतिक मार्ग में लगभग आधा किलोमीटर तक गन्दगी का अम्बार लगा हुआ था जल श्रोत हेतु बनी तीन फीट की गहरी नाली में सालों से शिल्ट जमा हुआ था,जिसको इन युवकों ने अथक प्रयास कर स्वच्छ रूप प्रदान किया,ताकि तालाब में बरसात का पानी प्राकृतिक रूप से भर सके,

चंदा इकट्ठा कर गहरीकरण का कार्य किया गया

बहरहाल रतनपुर  में स्थित नैया तालाबों को  इन युवकों ने आपस मे चंदा इकट्ठा कर गहरीकरण कार्य भी कराया था जिसकी नगर में जगह जगह चर्चा हो रही अब देखना होगा कि आज के इस कार्य कितना सार्थक साबित होता है।।