Loading...
अभी-अभी:

पॉलीथीन मुक्त ग्राम बनाने के लिए छात्र-छात्राओं ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली

image

Jul 2, 2019

सुरेंद्र रामटेके : गांव में प्रदूषण फैलाने वाले प्लास्टिक के उपयोग को रोकने हेतु लोगों में जागरूकता के लिए ग्राम पंचायत घोटिया के तत्वाधान में ग्राम के छात्र-छात्राओं,शिक्षकों,ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं तथा स्वच्छता ग्राहियों ने पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर ग्राम घोटिया के गलियों का भ्रमण करते हुए ग्रामवासियों को पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने,वर्षा जल का संरक्षण करने एवं खाली जगहों पर पौधा रोपण करने के लिए प्रेरित किया।

हम सबने यह ठाना है कि गांव को पॉलिथीन मुक्त बनाना है,न सड़े न गले पॉलिथीन पर्यावरण का नाश करे। धरती माता करे पुकार पेड़ पौधों से करो श्रृंगार। हमर बानी-बचाबो पानी जैसे नारों के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से निकाली गई यह रैली संजय पारा,गांधी पारा,ग्राम पंचायत भवन रोड होते हुए उपर पारा एवं नीचे पारा के गलियों से होकर पूर्व माध्यमिक शाला घोटिया के प्रांगण में पहुंचकर सभा में तब्दील हुई। 

इस रैली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,कन्या हाई स्कूल,पूर्व माध्यमिक शाला घोटिया के छात्र-छात्राओं के साथ साथ ग्राम पंचायत सरपंच,पंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं तथा स्वच्छता ग्राहियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।