Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर से लापता मासूम का सुराग अब भी अधूरा: कॉल डिटेल से हरियाणा में पकड़ा गया ममेरा भाई, मां बोली– “विश्वास है बेटा लौटेगा”

image

Nov 10, 2025

ग्वालियर से लापता मासूम का सुराग अब भी अधूरा: कॉल डिटेल से हरियाणा में पकड़ा गया ममेरा भाई, मां बोली– “विश्वास है बेटा लौटेगा”

 विनोद शर्मा ग्वालियर:  ग्वालियर के मुरार इलाके से नौ दिन पहले लापता हुए तीन साल के मासूम रितेश पाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस ने हरियाणा से उसके ममेरे भाई को हिरासत में लिया है, लेकिन बच्चे का पता अभी तक नहीं चला। इस बीच रितेश की मां की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।

 कॉल डिटेल से खुली कड़ी

पुलिस जांच में सामने आया कि रितेश की मां सपना पाल और उसके ममेरे भाई कमल किशोर के बीच लगातार फोन पर बातचीत हो रही थी। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) में यह जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कमल किशोर को हरियाणा से पकड़ा। बताया गया कि वह 31 अक्टूबर की रात तक ग्वालियर में था और अगले दिन दिल्ली-हरियाणा के लिए रवाना हो गया था। एक नवंबर की दोपहर मासूम रितेश अचानक लापता हो गया।

 मां का दर्द और पुलिस पर आरोप

रितेश की मां सपना का कहना है कि नौ दिन से वह जिंदा लाश की तरह जी रही हैं। हर दिन बेटे की तस्वीर देखकर रो पड़ती हैं, फिर खुद को संभालती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस दबाव बना रही है और बार-बार पूछताछ के नाम पर परिवार को धमका रही है। उनका कहना है कि अगर बच्चा उनके पास होता, तो वे खुद उसे पुलिस के हवाले कर देतीं।

 आशा की डोर अब भी कायम

हालांकि सभी संभावनाएं तलाशने के बाद भी मासूम का कोई पता नहीं चल सका है, लेकिन मां को अब भी उम्मीद है कि उसका बेटा सकुशल लौटेगा और उसकी गोद में फिर से खेलेगा।

 

Report By:
Monika