Loading...
अभी-अभी:

भोपाल में मॉडल की संदिग्ध मौत: मुस्लिम बॉयफ्रेंड अस्पताल में छोड़कर फरार, शरीर पर चोट के निशान देख परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

image

Nov 10, 2025

भोपाल में मॉडल की संदिग्ध मौत: मुस्लिम बॉयफ्रेंड अस्पताल में छोड़कर फरार, शरीर पर चोट के निशान देख परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

 विवेक शर्मा भोपाल : भोपाल में 27 वर्षीय मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध हालात में मौत ने सनसनी फैला दी है। मॉडल को उसका मुस्लिम बॉयफ्रेंड कासिम सोमवार तड़के अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। युवती के शरीर और प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान मिलने से परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 अस्पताल में छोड़कर भागा बॉयफ्रेंड

घटना इंदौर रोड स्थित भैंसाखेड़ी के एक निजी अस्पताल की है, जहां कासिम नाम का युवक मॉडल खुशबू को बेसुध हालत में लेकर पहुंचा और फिर वहां से फरार हो गया। डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

 परिजनों का आरोप- हत्या कर भागा आरोपी

मृतका की मां लक्ष्मी अहिरवार का कहना है कि खुशबू के शरीर पर जगह-जगह नीले निशान और सूजन के साथ प्राइवेट पार्ट पर भी चोट के निशान हैं। परिजनों ने आशंका जताई है कि कासिम ने उसकी निर्मम हत्या की है।

 लिव-इन रिलेशन में रह रही थी मॉडल

पुलिस जांच में सामने आया है कि खुशबू पिछले कुछ महीनों से कासिम के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। वह तीन साल से भोपाल में मॉडलिंग कर रही थी और इंस्टाग्राम पर ‘डायमंड गर्ल’ नाम से एक्टिव थी, जिसके हजारों फॉलोअर्स थे।

   मां बोलीं – इंसाफ चाहिए

 खुशबू की मां ने कहा कि बेटी दीपावली पर घर आई थी और तीन दिन पहले ही भोपाल लौटी थी। कासिम ने फोन पर खुद को मुसलमान बताते हुए कहा था कि वह उनकी बेटी के साथ उज्जैन जा रहा है। अब वह फरार है। परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

 

Report By:
Monika