Loading...
अभी-अभी:

रायगढ़ः सिटी कोतवाली के नवनिर्मित भवन में बाल हितैषी थाना की हुई स्थापना

image

Jul 23, 2019

भूपेन्द्र सिंह- पुलिस अधीक्षक रायगढ़ ने सिटी कोतवाली के नवनिर्मित भवन में बाली तहसील थाना का शुभारंभ किया है। पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रत्येक जिले में अधिक से अधिक बाली तहसील थाना की स्थापना करने का निर्देश सभी जिला के पुलिस अधीक्षकों को दिया गया है। इसी का परिपालन करते हुए रायगढ़ जिले में थाना कोतवाली, सारंगढ़, खरसिया, घरघोड़ा और धरमजयगढ़ को बाल हितैषी थाना का शुभारंभ किया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ के कैम्पस में नवनिर्मित भवन को बाल हितैषी थाना का रूप देकर रिबन काटकर का शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली व महिला डेस्क के कर्मचारियों को निर्देशित दिया कि यहां आने वालों बच्चों के लिए अच्छा वातावरण हो, बच्चों के लिए बैठने एवं पीने की पानी उचित व्यवस्था हो।

पुलिस अधीक्षक ने शहर के स्कूली बच्चों को नियमित रूप से थाना भ्रमण करने का दिया निर्देश

साथ ही कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शहर के स्कूली बच्चों को नियमित रूप से थाना भ्रमण करने की बात कही है, जिससे बच्चे पुलिस के कार्यों को समझ सकें तथा पुलिस के पास मित्र की भांति अपनी समस्याएं सामने रख सकें। बाल ‍हितैषी थाना के शुभारंभ के अवसर पर लक्ष्मीपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के करीब 40 छात्राएं थाना कोतवाली भ्रमण में आई हुई थी जिन्हें थाना स्टाफ द्वारा थाना भ्रमण कराकर थाने में किस प्रकार से कार्य किया जाता है उसकी जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCAW) डॉ.राजेंद्र प्रसाद भैया , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (AHTU)  बेनेडिक्ट मिंज, ‍वरिष्ठ अधिकारी वैज्ञानिक अधिकारी एवं प्रभारी एफ.एस.एल. रायगढ़ आर.के. पैंकरा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एस.एन.सिंह, साइबर सेल, पुलिस महिला रक्षा टीम एवं थाना कोतवाली स्टाफ उपस्थित थे।