Loading...
अभी-अभी:

बस्तरः भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त, चार आरोपियों भी गिरफ्तार

image

Mar 18, 2019

आशुतोष तिवारी- बस्तर पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक जब्त किया है, साथ ही मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर दो वाहन भी जब्त किया है। पुलिस के अधिकारियों के अनुसार लोकसभा चुनाव के दौरान बस्तर बड़ी घटनाओं को अंजाम देने के उद्देश्य से विस्फोटकों का ज़खीरा नक्सलियों तक पहुंचाया जा रहा था जिसे जब्त कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।

लोकसभा चुनाव में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग 

दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस द्वारा मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। इसी दौरान ओड़िसा राज्य से बस्तर प्रवेश करने वाले अंदरूनी मार्ग पर दो वाहनों की जांच में बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। विस्फोटक में भारी मात्रा में कार्डेक्स वायर, डेटोनेटर और फ्यूज वायर मिला है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि विस्फोटकों के साथ चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है जिसमे एक नाबालिग भी शामिल है। बस्तर आईजी के अनुसार आरोपियों से पूछताछ के बाद जिस स्थान तक विस्फोटकों को पहुंचाया जा रहा था वह संवेदनशील क्षेत्रों में गिना जाता है। जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे नक्सलियों तक पहुंचाया जाता। नक्सलियों द्वारा आईईडी व प्रेशर बम में भी इसी तरह के कार्डेक्स वायर व डेटोनेटर का उपयोग किया जाता है। लोकसभा चुनाव में नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग में हैं, जिसमे इसका उपयोग करते। पूरे मामले में अब तक पुलिस आरोपियों व नक्सलियों के बीच का कनेक्शन नहीं ढूंढ पाई है पर इनसे पूछताछ के बाद बड़े खुलासों की बात कह रही है, वहीं आरोपियों में से एक के पास से पत्रकार परिचय पत्र भी बरामद किया गया है।