Loading...
अभी-अभी:

जिले में चरम पर अवैध उत्खनन, उत्खननकर्ताओं को मिल रहा खनिज अधिकारी का संरक्षण

image

Jul 23, 2019

दिलीप साहू : जिले में अवैध उत्खनन का कारोबार चरम पर है, खनिज अधिकारी के ढीले रैवये और संरक्षण के कारण उत्खननकर्ताओ के हौसले बुलंद हैं और आये दिन ग्रामीणों के साथ खननकर्ताओ के झड़प की बाते सामने आ रही ​है। नांदघाट तहसील के ग्राम पौसरी में आधा दर्जन जेसीबी और ट्रेक्टर लेकर अवैध उत्खनन करने बाहुबली पहुँचे जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो झड़प हो गई। जिसके बाद गांव वालों ने मामले में नायाब तहसीलदार को सूचना दी। जब तक नायाब तहसीलदार वहाँ पहुँचे तब तक खनन कर्ता जेसीबी ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए थे।

बता दें कि नवागढ़ ब्लॉक में खनिज विभाग के संरक्षण में लंबे समय से अवैध उत्खनन का कारोबार जारी है जिसकी शिकायत बेवरा के जन समस्या निवारण शिविर में की गई थी जिसमें अब तक जांच एवम कार्यवाही नहीं की गई है।