Loading...
अभी-अभी:

वादे से मुकर गई कमलनाथ सरकार : मजदूर संघ

image

Jul 23, 2019

गणेश विश्वकर्मा : जिले की मजदूर संघ के द्वारा पन्ना कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री के नाम सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने पहुंचकर ज्ञापन दिया। बता दें कि मजदूरों की लंबे समय से प्रदेश के अंदर ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण करने मांग की जा रही है लेकिन आज दिनांक तक उनकी मांगे पूरी नहीं की गई, जिसके चलते मजदूर संघ ने जिला प्रशासन को सचेत किया है कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो समूचे जिले में सफाई व्यवस्था को ठप कर हड़ताल की जाएगी।

वादे से मुकरी सरकार
गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार ने भी चुनाव से पहले मजदूरों को इस बात का आश्वासन दिया था कि उनकी सभी मांगों को चुनाव जीतने के बाद पूरा किया जाएगा लेकिन मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया ना ही कोई चर्चा हुई, जिससे मजदूरों के अंदर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 

ठेकेदारों द्वारा हो रहा आर्थिक शोषण 
मजदूरों का आरोप है कि प्रदेश सरकार वादा करके मुकर रही है, जिससे हम अपने आप को ठगा महसूस समझ रहे हैं। हम रोज लोगों की गंदगी साफ करते हैं लेकिन हमारी तकलीफ सुनने वाला कोई नहीं है। यहां तक कि ठेकेदारों द्वारा रोज हमारा आर्थिक शोषण किया जाता है जितना काम लिया जाता है उतना दाम नहीं दिया जाता है। अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो हम आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।