Loading...
अभी-अभी:

शासन से मिले अधिकारों का सरपंच सचिव द्वारा किया जा रहा जमकर दुरूपयोग

image

Sep 18, 2018

रामेश्वर मरकाम - सरकार ने पंचायती राज अधिनियम लागू कर तमाम अधिकार ग्राम पंचायतो को दे दिया है लेकिन शासन से मिले अधिकारों का सरपंच सचिव व्दारा जमकर दुरूपयोग किया जा रहा है जिसके चलते गरीबों को शासन के योजनाओ का लाभ नही मिल पा रहा है कुछ ऐसा ही एक मामला धमतरी जिले के कुरूद ईलाके मे आया है यहां करीब 30 परिवारों को पीएम आवास, पेंशन और न ही शौचालय का लाभ मिल पाया है जिसके चलते सिर्वे गांव के करीब 30 परिवारो ने आने वाले चुनाव किसी भी पार्टी को वोट नही देने की बात कही है।

दरअसल कुरूद ईलाके के सिवे ग्राम पंचायत के 30 परिवारों ने सरपंच सचिव पर मनमानी करने का आरोप लगाया है ग्रामीणो का कहना है कि उन्हे शासन के कई योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है ऐसे मे ग्रामीण सरपंच सचिव और प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी है सिर्वे गांव से शिकायत लेकर कलेक्टर दफ्तर पहुंचे ग्रामीणो ने बताया कि वे रोजी मजदूरी करने जीवन यापन करते है उनके पास जमीन जायजाद के नाम पर कुछ भी नही है इसके बाद भी उन्हे पीएम आवास का लाभ नही मिल पाया है।

वहीं एक दिव्यांग का यह भी कहना है कि उनके घर मे अब तक शौचालय बन पाया है जबकि गांव को ओडीएफ कर दिया गया है जिसके चलते अब इन परिवारों ने शासन प्रशासन से पीएम आवास और अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है वहीं सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिलने पर करीब 30 परिवारों ने आने वाले चुनाव का बहिष्कार करने की बात कह रहे है बहरहाल जिला प्रशासन पात्र लोगों को सरकार की सभी योजनाओ का लाभ दिलाने की बात कह रहे है।