Loading...
अभी-अभी:

आवास के आभाव में जरूरतमंद महिला शौचालय में रहने पर मजबूर

image

Sep 18, 2018

बालकृष्ण अग्रवाल - एक ओर सरकार जहां हर गरीब को पीएम आवास योजना के तहत पक्के मकान देकर उनका आशियाना संवारने में लगी है तो वहीं दूसरी ओर जरूरतमंद महिला मकान न होने से शौचालय में गुजर बसर करने को मजबूर है जी हां यह मामला है पेंड्रा जनपद पंचायत के बचरवार गांव का है जहां के रहने वाली धनमतिया बाई रोजी मजदूरी कर अपना जीवनयापन अपने एक कमरे के कच्चे मकान में रह कर किया करती थी लेकिन बारिश के दिनों में मकान ढह जाने से धनमतिया बाई बेघर हो गयी है।

जिसके बाद धनमतिया मजबूरे में घर में बने शौचालय का उपयोग अपने आशियाना के रूप में करने लगी जिसमें धनमतिया शौचालय के लिए बने सैप्टिक टैंक के ऊपर अपना चूल्हा रख खाना बना रही है तो घर के आवस्यक सामानो को शौचालय के अंदर रख रही है तो वहीं धनमतिया बाई शौचालय के दिवारों से सहारे तिरपाल और टीन लगा रहने को मजबूर हैं। धनमतिया बाई अपनी आपबीती जनप्रतिनिधियों के सहित स्थानीय अधिकारी के सामने कई बार बयां की और पीएम आवास के लिए गुहार लगाई पर आज तक जरूरतमंद गरीब महिला को आवास नहीं मिल सका।

गांव के ग्रामीण भी धनमतिया बाई को जरूरतमंद बतला रहें हैं और योजना का लाभ दिलाने के लिए कोशिस में जुटें हैं तो वहीं इस मामले में जब जनपद पंचायत के अधिकारी से हमने बात की गई तो उन्होनें पूरे मामले की जानकारी ले कर आवास निर्माण के लिए आवष्वासन तो दिया है पर पेंड्रा के बचरावार गांव की जरूरतमंद गरीब महिला धनमतिया बाई को पीएम आवास का लाभ कब तक मिलता हैं और सरकार के मंशा के अनुसार हर गरीब को पक्के मकान का सपना कब तक पूरा होता है ये दखने वाली बात होगी।