Loading...
अभी-अभी:

एस्सार पावर लिमिटेड के द्वारा धोखेबाजी का शिकार किसान, मुआवजा न मिलने से जताया विरोध

image

Aug 20, 2018

दिलशाह अहमद - जिले के प्रतापपुर क्षेत्र में एस्सार कंपनी के मनमानी व प्रशाशनिक  अधिकारियो की उदासीनता देखने को मिला जहाँ  एस्सार पावर ग्रिट के द्वारा कोरबा से बैढन के लिए 33 हजार केबी का बिजली करेंट सप्लाई किया जाना है जिसके लिए  किसानो की जमीन पर कम्पनी के द्वारा बिना अनुमति व बगेर मुआवजा के जबरन टावर खड़ा कर केबल बिछाया जा रहा है जबकि उस काम के लिए 30 से 40 डिसमिल व किसी किसी किशान का तो 3 से 4 एकड़ जमीन प्रभावित हुआ है जिसकी वजह से  किशान काफी चिंतित है कंपनी कुछ किशानो को मुआवजा दी भी है जो एक भद्दा मजाक से कम नहीं किसी को 1500 सौ का चेक तो किसी को 3200 सौ तो किसी को 6200 सौ रूपये जो सरकारी मुआवजे के करैत एरिया से बिलकुल अलग है।  

चक्काजाम करने की घोसणा

किशानो की समस्या को सुनने अभी तक क्षेत्र के बिधायक रामसेवक पैकरा  जो की गृह मंत्री है इनकी शुद लेने तक नहीं आये जबकि एस्सार कंपनी के द्वारा किशानो को लम्बे समय से दबाया जा रहा है उन्हें डरा धमकाकर जमीन पर टावर खड़ा कर रहे है आज क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य और जनपद सदस्य की पहल पे ग्रामीणों ने एस्सार कंपनी के नुमैन्दे को घेरा और कहा की अगर किशानो को उचित मुआवजा दिया जायेगा तभी आगे काम करने दिया जायेगा नहीं तो चक्का जाम किया जायेगा।

कैमरे में नज़र छुपाते दिखे अधिकारी

एस्सार पवार ग्रिट कंपनी के नुमैन्दे बनकर बैठे प्रतापपुर के तहसीलदार ने तो हद ही कर दी बड़ी मुस्किल से कैमरे पर नजर छुपाते हुये आधी बात ही बोलो की किशानो की जमीन के बदले इनको मुआवजा दे दिया जायेगा वैसे तस्बीरे यह बया कर रही है की तहसीलदार साहब किस तरह कंपनी के नुमैन्दे के साथ खाट पर बैठे नजर आ रहे है।