Loading...
अभी-अभी:

समर्थन मूल्य से कम कीमत पर सोयाबीन की खरीदी होने से मंडी परिसर में फूटा किसानों का गुस्सा

image

Oct 25, 2018

रोहित कश्यप : मुंगेली में समर्थन मूल्य से कम कीमत पर सोयाबीन की खरीदी करने से नाराज किसानों का गुस्सा मंडी परिसर में फुट पड़ा। जिसके बाद आक्रोशित किसानों ने मंडी अधिकारियों व व्यापारियों पर सांठगांठ का आरोप लगाते जमकर हंगामा मचाया।

ये पूरा वाक्या मुंगेली के कृषि उपज मंडी परिसर में आज उस वक्त देखने को मिला जब सोयाबिन बेचने के लिए मुंगेली जिले के  कई दर्जन किसान सोयाबीन बेचने मंडी पहुंचे थे तभी किसानों को पता चला कि यहां सोयाबीन की ख़रीदी समर्थन मूल्य से कम कीमत पर खरीदे जा रहे है जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में उपस्थित किसान मंडी अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुऐ सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया इधर किसानों के उग्र प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही तहसीलदार व पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित किसानों को घंटो समझाईश देते रहे है। नाराज किसानों ने तहसीलदार अविनाश सिंह द्वारा जल्द ही समस्या का समाधान कर लेने के आश्वाशन पर प्रदर्शन समाप्त किया।