Loading...
अभी-अभी:

एक तरफ किसान आंदोलन, दूसरी तरफ किसानों के नाम पर फर्जी लोन

image

May 27, 2018

मस्तूरी क्षेत्र स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक चिल्हाटी से केवटाडीह टाँगर के किसान अपने काम के लिए मस्तूरी तहसील कार्यालय से बी वन नकल खसरा निकलवाने गए तभी किसानों की कागजो पर बैंक में कर्ज होने की जानकारी किसानों को एक वर्ष बाद मिली और बैंक में पहुंच कर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

जांच के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा

किसानों ने बताया कि ग्राम केवटाडीह टाँगर के किसान बद्रिका बाई, संतराम, शशि कुमार, विजय कुमार, मोहन, कार्तिकराम, पुनीत राम, कृष्ण गोपाल, भगेला, राजेंद्र कुमार, भागमती ऐसे ही 23 किसान और भी हैं जिनके नाम पर 24  लाख निकली गई हैं किसानों की शिकायत पर इस मामले की जांच के बाद और भी फर्जीवाड़े का खुलासा हो सकता हैं पुनिराम ने बताया कि ग्रामीण बैंक चिल्हाटी से कुछ दलालों द्वारा मिलकर राशि निकाल ली गई है।

कई बार की गई जिला ग्रामीण बैंक में शिकायत

किसानो ने बैंक जाकर पतासाजी की तब उसे बताया गया कि कई किसानों के नाम पर कई लाखो रुपये का लोन है जबकि पीड़ितो का नही उस बैंक में खाता हैं न तो बैंक से ऋण लिया है और न ही इसके लिए कभी आवेदनपत्र दिया था पिछले वर्ष भी इसकी शिकायत जिला ग्रामीण बैंक में कई गई है लेकिन अबतक किसी ओर कार्यवाही नही हुई।

थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई

मामले को बैंक कर्मचारी दबाने की कोशीश की जा रही हैं जिसको देखकर किसानों ने पचपेड़ी थाने पहुचकर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं पिछले वर्ष भी इसकी शिकायत जिला ग्रामीण बैंक में कई गई है लेकिन अबतक किसी ओर कार्यवाही नही हुई मामले को बैंक कर्मचारी दबाने की कोशीश की जा रही हैं जिसको देखकर किसानों ने पचपेड़ी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।