Loading...
अभी-अभी:

आकाशीय बिजली गिरने से 12 वर्षीय बालिका की मौत

image

May 28, 2018

अचानक तूफान के आने से जिले के कई गाँवों को नुकसान पहुंचा है बता दें आकाशीय बिजली गिरने से एक बारह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है और उसके साथ चचेरे भाई छः वर्षीय दीपक बुरी तरह से घायल हो गया है। 

हवा के तेज झोंको को देख कर पार्वती पिता बहादुर उम्र 12 वर्ष ग्राम पंचायत पंडरी डोलपखना अपने चचेरे भाई दीपक पिता पन्नालाल के साथ हवाओं से गिर रहे आम को चुनने पहुंच गए और बारिश होने के कारण एक पेड़ के निचे छिप गए इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए जिससे पार्वती की मौके पर ही मौत हो गई और दीपक को घरेलू उपाय कर 108 की मदद से वाड्रफनगर लाया गया है जहाँ उपचार चल रहा है और वह खतरे से बाहर है। 

दरअसल अचानक आए आंधी तूफान से जिले के कई गाँव प्रभावित हुए है। तूफान के साथ-साथ तेज गर्जन और बारिश भी हुई जिससे दर्जनों घरों के छप्पर उड़ गए। वहीं कई विशाल पेड़ घरों पर गिर गए। तूफान की तीव्रता इतनी थी कि परिंदे तक घायल अवस्था में मिले। वहीं एक किराएदार के घर के ऊपर छत पर बने रेलिंग के गिर जाने से पूरी कार दब गई वहीें इस तूफान से विद्युत व्यवस्था भी चरमरा गई है। मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ बना है।