Loading...
अभी-अभी:

किसानों ने सिंचाई के लिए अधिकारियों से लगाई गुहार, कार्यवाही न होने पर ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

image

Nov 22, 2018

डब्बू ठाकुर - कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रतखण्डी के आश्रित ग्राम बड़े बरर  व छोटे बरर के ग्रामीणों ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान का बहिष्कार किया बरर गाँव के ग्रामीणों ने सिंचाई सुविधा नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने एक भी मतदान नहीं किया वहीं ऐसे में पूरा दिन मतदान दल सुबह से पूरा दिन मतदान दल इंतजार करता रहा लेकिन एक भी वोटर वोट डालने नहीं पहुंचा।

बता दें कि कोटा विधानसभा के ग्रामपंचायत रतखण्डी के आश्रित ग्राम बरर व बड़े बरर में बूथ क्रमांक 143 में 491 मतदाता हैं जिसमे 253 पुरूष मतदाता व 238 महिला मतदाता है। यहाँ एक दिन पहले से ही मतदान दल पहुच गया था मंगलवार की सुबह आठ बजे वोटरों के लिए मतदान केन्द्र खोल दिया गया लेकिन यहाँ किसी भी पार्टी के पोलिंग एजेंट भी नही पहुंचे मतदान दल को इसकी भनक ही नही थी कि इस गाँव मे किसानों ने मतदान का बहिष्कार का ऐलान किया है।

करीब एक घण्टे तक किसी मतदाताओं के नही पहुंचने पर उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी ली, तब उन्हें इस मामले की जानकारी हुई इसकी सूचना जोनल ऑफिसर सहित अन्य अधिकारियों को दी गईं, सुबह से पीठासीन अधिकारी व कर्मचारी पूरे दिन मतदाताओं का इंतजार करते रहे।