Loading...
अभी-अभी:

भाजपा प्रत्याशी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

image

Nov 22, 2018

नरेंद्र शर्मा :  भाजपा के लिए परेशानी खड़ी करने वाली एक खबर आई जिसमें गोघटपुर गांव में प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता उलंघन को लेकर मंगलवार को  माचलपुर थाने में भाजपा प्रत्याशी हजारीलाल दांगी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 435 /18 धारा 188भारतीय दंड विधान के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है जो प्रत्याशी वा भाजपा के लिये चिंता का विषय है । 10 नवंबर को गोघटपुर गांव में भाजपा प्रत्याशी द्वारा अपने प्रचार के दौरान पुराने बस स्टैंड पर स्थित मंदिर पर बिना अनुमति के आम सभा आयोजित करने ओर मतदाताओं को धार्मिक भावना भड़काकर वोट मांगने का मामला प्रकाश में आया था।

जिसकी शिकायत विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा खिलचीपुर अनुविभागीय दंडाधिकारी के समक्ष की गई थी जिस पर अनुविभागीय दंडाधिकारी द्वारा एफ एस टी टीम 3 खिलचीपुर विधान सभा को निर्देश देकर जाच करवाई जिसमे जाचकर्ता ने मौके पर जाकर जांच की जांच उपरांत भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ शिकायत सही पाई गई जिस पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
 
भाजपा प्रत्याशी हजारीलाल दांगी द्वारा बिना अनुमति गोघटपुर गांव में एक धार्मिक स्थान पर बिना अनुमति आम सभा करने व मतदाता को लुभा ते हुऐ खबर प्रकाशित की थी जिस पर कुछ लोगो दुवारा नगर के थाने में शपथ पत्र के साथ आवेदन दिया जिस पर जाँच कर प्रत्याशी पर 188 का प्रकरण दर्ज किया।