Loading...
अभी-अभी:

सिंचाई के लिए पानी का मांग, सिंचाई विभाग के अफसर के अड़ियल रवैए से परेशान किसान

image

Aug 7, 2018

लोकेश सिन्हा - गरियाबंद जिला मुख्यालय में सिंचाई विभाग के दफ़्तर पहुंचे फिंगेश्वर विकासखंड के किसानों को दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है किसान अपनी फसल बचाने की चिंता से घिरे हुए है किसान सिंचाई विभाग के पी के आनंद के इस अड़ियल रवैए से आहत है।

किसानो ने कलेक्टर से की शिकायत

किसानों के मांग को सुनने समझने के बजाए संबंधित विभाग के अफसर से दुत्कार मिलना इनके पीड़ा को और बढ़ाने जैसा है वहीं किसानों ने मामले पर कलेक्टर से शिकायत की है इसके अलावा किसानों का कहना है कि अगर सिंचाई विभाग मांग को अमल में नहीं लाती है तो क्षेत्र के किसान हजारों की संख्या में जिला मुख्यालय पहुंचकर विभाग का घेराव करेगी अफसर के रवैए से नाराज किसानों ने मीडिया के सामने किसान विरोधी अफसर को हटाने की मांग की है।

बारिस न होने से खेत पड़े सूखे

क्षेत्र में बारिश नही होने से खेत सूखने लगे है वहीं खेतों में सिंचाई के लिए सिकासार बांध से पानी छोड़ा गया है, लेकिन फिंगेश्वर क्षेत्र के गांव बकली, अरण्ड, परसदा, पोखरा, हथखोज, रावढ़, धमनी, दूतकइया एवं खपरी टेल एरिया में होने के कारण नहरों से पानी इन किसानों के खेतों तक नही पहुँच रहा है खेतो में पानी नही होने से खेत सूखने लगे है, हालात ऐसा है कि किसान अभी तक धान फसल की बियासी भी नही कर पाए हैं।