Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः गदंगी फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने एवं उन पर जुर्माना लगाने के निर्देश

image

Jan 9, 2020

शहर को स्वच्छ बनाए रखने तथा बेहतर साफ-सफाई कार्यो को निरंतरता कायम रखने आयुक्त राहुल देव स्वयं प्रतिदिन सुबह शहर का भ्रमण कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रतिदिन की भांति गुरूवार को भी उन्होंने कोसाबाड़ी जोन, टी.पी.नगर जोन व कोरबा जोन के विभिन्न स्थानों का अलसुबह भ्रमण किया तथा साफ-सफाई कार्यो का सघन निरीक्षण करते हुए सफाई कार्य में सलग्न कर्मचारियों व मानीटरिंग अधिकारियों का बेहतर सफाई कार्यो हेतु मार्गदर्शन किया। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने व शहर में गदंगी फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखने एवं उन पर जुर्माना लगाने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।

कंपकपाती ठंड में आयुक्त राहुल देव निकले स्वच्छता की जांच करने

आयुक्त राहुल देव द्वारा लगातार शहर की स्वच्छता व साफ-सफाई कार्यो की बेहतर गुणवत्ता पर कड़ी नजर रखी जा रही है, इस कपकपाती ठंड में वे प्रातः 6.30 बजे से फील्ड में भ्रमण पर निकल पड़ते हैं तथा वार्डो, व बस्तियों में घूम-घूमकर खुद सफाई कार्यो का जायजा ले रहे हैं। कहीं कचरा दिखता है तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को तलब कर कचरा उठवाते हैं। आयुक्त श्री राहुल देव की इस कवायद का सीधा असर शहर की स्वच्छता पर पड़ रहा है, साथ ही अधिकारी कर्मचारी भी चैकन्ने होकर साफ-सफाई कार्यो के प्रति गंभीर हो गए हैं। आयुक्त राहुल देव ने आज भी कोसाबाड़ी जोन के बुंधवारी, घंटाघर, निहारिका क्षेत्र, एम.पी.नगर, आर.पी.नगर, स्मृति व पुष्पलता उद्यान, टी.पी.नगर क्षेत्र तथा कोरबा जोन के विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर साफ-सफाई कार्यो का सघन रूप से निरीक्षण किया एवं बेहतर सफाई कार्य हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

स्वच्छता को अपनाएं-शहर का मान बढ़ाएं

आयुक्त ने आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के तहत देश के सभी शहरों के साथ-साथ अपने कोरबा शहर में भी शीघ्र ही स्वच्छ सर्वेक्षण होने वाला है, शहर की स्वच्छता तथा वहां के निवासियों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता व व्यवहार इस स्वच्छ सर्वेक्षण के दौरान बहुत मायने रखता है, शहर को उच्च रैंकिंग दिलाने में आमजन के सहयोग की भूमिका प्रमुख रहेगी, अतः अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखें, स्वच्छता को अपनाएं, साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहें तथा अपने कोरबा शहर को उच्च रैंकिंग दिलाकर शहर का  मान बढ़ाएं।