Mar 7, 2024
Fire in Bijapur: बीजापुर में महिला सरकारी आवास के पोर्टा केबिन में आधी रात को भयानक आग लग गई. वहां 305 लड़कियों को बचाया गया. इस दौरान आग तेजी से फैली और कुछ ही घंटों में पूरा पोर्टकेबिन जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक लड़की की मौत हो गई.
ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की आदिवासी महिलाओं को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पोर्टाकेबिन का निर्माण कराया गया है. यह कक्षा एक से आठवीं तक की लड़कियों को पढ़ाता है। बीजापुर जिले के अवापल्ली थाना क्षेत्र के चिंताकोंडा केबिन में बीती रात करीब 305 लड़कियां सो रही थीं. तभी अचानक आग लग गई. आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई तो ग्रामीणों के साथ-साथ स्थानीय टीम भी लड़कियों को बचाने में जुट गई.
आग पर काबू पाने का ऑपरेशन शुरू किया गया और लड़कियों को बचाकर दूसरी जगह ले जाया गया. लिप्सा नाम की चार साल की बच्ची भी चार दिनों से अपनी चाची मंजुला के साथ उसी परिसर में रह रही थी। आग में लिप्सा की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद आला अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची.
पीआरसी ने बताया कि आग लगने से पोर्टा केबिन में रखा खाना और एक माह के बच्चे के कपड़े पूरी तरह जलकर राख हो गए। वहां करीब दो लाख रुपये का राशन सामान रखा हुआ था।