Loading...
अभी-अभी:

बिजली शॉट सर्किट से मकान में लगी आग, गरीब का मकान जलकर हुआ खाक।

image

Jun 6, 2018

घटना इरिक बुट्टा पंचायत के गोटेन बेड़ा गांव की है। जहां रामकुमार मण्डावी अपने परिवार के साथ गुजर बसर करता था बिजली शॉर्ट सर्किट से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भीषण लगी थी की ग्रामीणों को घंटो लग गया आग पर काबू पाने में। इस आगजनी में घर मे रखे ग्रहस्ती का सारा सामान सहित घर में रखा पैसा भी जलकर राख हो गया। 

सूचना मिलने पर भी कोई भी अधिकारी इस आगजनी की जांच करने नहीं पहुंचा। गांव में उस वक़्त हड़कंप मच गयी जब गांव के निवासी राज कुमार मांडवी के मकान पर कल दिन लगभग 1:00 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। घटना के समय घर के सभी लोग दूसरे गांव में अपने रिश्तेदार की घर गए हुये थे। मोहल्ले के लोगों ने जब दिन में घर से आग की लपटे निकलती देखी तो शोर मचाया और आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे लेकिन पानी की उचित सुविधा न होने के कारण मोहल्ले वासियों को आग पर काबू नहीं कर पा रहे थे घंटो मशक्कत करने का बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक घर में रखे सारे सामान जलकर राख में तब्दील हो चुके थे।

घर में रखे रुपए व जेवरात एवं गृहस्थी का सामान जलकल खाक हो गया। उसके परिवार के लोगों ने कहा कि वो लोग सभी घर पे नहीं थे तभी अचानक आग लग गयी, घर वापस आने के बाद गांव वालों के माध्यम से हमें खबर मिली। जब हम लोग घर में पहुंचे तो सब जल के राख हो चुका था। बताया जा रहा है कि इस आग में उनके घर रखे कुछ रुपये, गृहस्ती का सारा सामान, जेवर आदि जलकर राख हो गया है, तथा रात से अगले दिन तक कोई भी अधिकारी एवं सरपंच जाँच करने नहीं पंहुचा। इस बात को लेकर ग्रामीणों में रोष दिखाई दे रहा है।