Loading...
अभी-अभी:

पैथोलॉजी संचालक की अनुपस्थिती में कर्मचारी ने लगाया इंजेक्शन, 16 वर्षीय बच्ची की मौत

image

Jun 6, 2018

मामला उमरिया जिला मुख्यालय स्थित पैथोसाईन डायग्नोस्टिक सेंटर पैथोलाजी का है, शाम को लालपुर बस्ती की एक हरिजन बच्ची अपनी माँ के साथ इंजेक्शन लगवाने निजी चिकित्सक के यहाँ आई लेकिन चिकित्सक और उनके कम्पाउंडर के मौजूद न रहने पर उनके बगल का मेडिकल स्टोर्स संचालक पैथोलाजी लैब के कर्मचारी से इंजेक्शन लगवाने को कह कर भेज दिया और वहां मौजूद कर्मचारी ने इंजेक्शन लगा दिया जैसे ही इंजेक्शन लगा बच्ची की मौत हो गई।

इस मामले में बच्ची रुची की माँ दुर्गा रैदास ने बताया कि मेरी बच्ची पैदल चल कर आई मेंने मेडिकल वालों से पूंछा तो बोला कि ये लड़का खून जांच करता है जाकर लगवा लो, जब सुई लगाने लगा तो मैं बोली कि बेटा ये कमर में लगता है और टेस्ट करके लगता है सब कोई नहीं लगा पाते हैं, तब बोला कि माँ मै लगा देता हूँ वो हाथ में लगाया और 1 सेकेण्ड में मेरी बच्ची गिर गई। 

वहीं बच्ची के पिता सोहन रैदास का कहना है कि अहमदाबाद की दवा चल रही थी और 21 दिन में इंजेक्शन लगना था उस व्यक्ति ने बोला कि हम सब जानते हैं सब लगा देंगे, और वो कमर के लगाने की जगह नश में लगा दिया और वह तुरंत खत्म हो गई, हम चाहते हैं कि इन लोगों को बड़ी से बड़ी सजा मिले। 

इस मामले में भाजपा अनुसूचित जाति के नेता रामाधार चौधरी का कहना है कि ऐसे पैथालाजी वाले जो लापरवाही करते हैं उनको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और चाहे जिला प्रशासन दे या हमारा संगठन दे सरकार किसी की भी हो उनको न्याय मिलना चाहिए।