Loading...
अभी-अभी:

धरमपुरी हादसा मामले में ड्राइवर की लापरवाही उजागर, क्रॉस चेकिंग के बाद होगी आगे की कार्रवाई...

image

Sep 12, 2019

त्रिलोक राठौर : धरमपुरी में गत दिनों हुए बस हादसे मामले में बुधवार को यहां धार आर.टी.ओ विक्रमजीत सिंह डंग ने दुर्घटनाग्रस्त बस का निरीक्षण किया और कार्रवाई की बात कही है। जबकी, पुलिस ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। इस पूरे मामले में आरटीओ का कहना था कि बस में सिटिंग को लेकर भी लापरवाही देखी गई है।
उन्होंने बताया की बस इंदौर आरटीओ से पास है,इसलिए बस की रिपोर्ट बनाकर इंदौर आरटीओ को भेजा जाएगा। वहीं से क्रॉस चेकिंग होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर बस के संचालन में मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का पालन नहीं किया गया होगा, तो इस मामले में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें गत दिनों खलघाट, धरमपुरी मार्ग मौनीबाबा आश्रम के समीप मनावर से इंदौर चलने वाली एक निजी ट्रैवल्स की यात्री बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत गई थी। वहीं 8 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए थे, घटना होने के कारण बस चालक की लापरवाही बताई जा रही।