Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः शिक्षाकर्मी भर्ती में फर्जीवाड़ा, कई अपात्र लोगों को चयन करने का आरोप 

image

Apr 30, 2019

लोकेश साहू- धमतरी जिले में करीब चौदह साल पहले हुए शिक्षाकर्मी भर्ती में फर्जीवाड़े का आरोप लगा है। पूर्व में काफी चर्चित रहे इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं होने से कई तरह के आरोप लग रहे हैं। कुछ आरटीआई कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जनपद पंचायत के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से कई अपात्र लोगों को शिक्षाकर्मी पद पर भर्ती किया गया है।

वर्ष 2005 में हुई थी शिक्षाकर्मियों की भर्ती, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत का आरोप

इनमें से कईयों ने स्कूल और कॉलेज की परीक्षा भी बमुश्किल ही पास किया है। बीएड और डीएड के अलावा अन्य प्रमाण पत्र भी इनके पास नहीं है। ऐसे लोगों से बड़े पैमाने पर रुपयों की लेनदेन कर, उन्हें शिक्षाकर्मी का पद दिया गया है। शिकायकर्ताओं का कहना है कि पूर्व में सत्तापक्ष के दबाव के चलते कोई कार्यवाही इस मामले में नहीं हो पाई, लेकिन सरकार बदलने के बाद कार्यवाही की उम्मीद जागी है। ऐसे में नए सिरे से जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की गई है। कलेक्टर की मानें तो इस मामले में जांच के लिए समिति गठित की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।