Loading...
अभी-अभी:

अमित शाह का गठबंधन पर निशाना कहा, बुआ-भतीजे ने हमेशा गरीबों को ठगने का काम किया है

image

Apr 30, 2019

रामनरेश श्रीवास्तव : बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नें आज चित्रकूट पहुँच कर बाँदा चित्रकूट लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी आर के पटेल के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने गठबंधन को निशाने पर लेते हुए कहा कि बुआ-भतीजे ने हमेशा गरीबो को ठगने का काम किया हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को बाहुबली बताते हुए उसे वोट न देने की अपील की। 

मोदी जी ने गरीबों के लिए बहुत काम किया
अमित शाह ने कहा कीं मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी और देश विकास के रास्ते पर लगातार आगे बढ़ेगा उन्होंने कहा कि मोदी जी ने 2014 में प्रधानमंत्री बने और गरीबों के लिए बहुत काम किया। उन्होंने 133 योजनाएं शुरू की हैं,मोदी और योगी सरकार के चलते गुंडे और अपराधी या तो सुधर गए या फिर उनका एनकाउंटर कर दिया गया। 

योगी सरकार बाहुबलियों को करेगी खत्म
बुंदेलखंड की धरती पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि गठबंधन वालों ने बाहुबली को टिकट दिया, इनसे अब कोई नहीं डरेगा। यहां योगी सरकार है, जो बाहुबलियों को खत्म करेगी। बुंदेलखंड के लोगों कोई मत डरो। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प रैली के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की बांदा लोकसभा के चित्रकूट में जनसभा से जनता के बीच पूरी पैठ बनाना है। 

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अमित शाह ने की सभा
बता दें कि चित्रकूट में सोमवार को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का हेलीकॉप्टर करीब बारह बजे उतरा। यहां से अमित शाह सीधे मंच पर पहुंचे और बुंदेलखंड की धरती पर आने और भगवान कामतानाथ के चरणों में प्रणाम, कामदगिरि में विराजमान नीलकंठ व बामदेव ऋषि को प्रणाम करते हुए संबोधन की शुरुआत की। 

प्रदेश की योगी सरकार ने बाहुबलियों को किया खत्म
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के लोगों से न डरने की बात कही है। पूरब, पश्चिम से उत्तर तक सिर्फ एक ही नारा मोदी है। मोदी का नाम अलग है। ये गठबंधन वाले बाहुबली को टिकट दिया है, इनसे डरने की जरूरत नहीं है। प्रदेश की योगी सरकार ने बाहुबलियों को खत्म कर दिया और कर रही है। कहा, सवा सौ करोड़ की जनता का मोदी के लिए आशीर्वाद है, देश के लोग मोदी को पीएम देखना चाहते हैं। देश की आजादी के 70 साल बाद पहली बार ऐसा नेता है, नरेंद्र मोदी, जिन्होंने 20 साल तक एक भी छुट्टी नहीं की। 

सर्जिकल स्ट्राइक से दो जगह मातम हुआ एक पाकिस्तान दूसरा राहुल के कार्यालय में
महामिलावट गठबंधन के नेता राहुल बाबा घूमने के लिए विदेश जाते हैं। अमित शाह ने कहा कि सर्जिकल और एयर स्ट्राइक होने पर दो जगह मातम हुआ। हंसते हुए बोले, एक मातम पाकिस्तान में और दूसरा राहुल के कार्यालय में, वहीं बुआ-बबुआ के भी चेहरे का नूर उड़ गया। राहुल बाबा ने कहा उनसे बात करो, अरे हम भाजपा वाले हैं हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। उन्होंने कहा कि वो राष्ट्रदोह कानून हटाने की बात करते हैं लेकिन हम देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो भारत माता के टुकड़े की बात करेगा, वह जेल जाएगा। अखिलेश, मायावती व राहुल बाबा सुनलो कश्मीर को हमसे अलग नहीं कर सकते। बांदा-चित्रकूट वालों तो भी यही चाहते हो न तो जवाब हां में मिला। 

मोदी जी ने 20 सालों से नहीं ली छुट्टी
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, सवा सौ करोड़ की जनता का मोदी के लिए आशीर्वाद है, देश के लोग मोदी को पीएम देखना चाहते हैं। देश की आजादी के 70 साल बाद पहली बार ऐसा नेता है, नरेंद्र मोदी हैं। जिन्होंने 20 साल तक एक भी छुट्टी नहीं की। महामिलावट गठबंधन के नेता राहुल बाबा घूमने के लिए विदेश जाते हैं। अमित शाह ने कहा, कोई भी भ्रष्टाचार का आरोप मोदी पर नहीं। गठबंधन वाले विकास करने की बात कहते हैं। 25 साल तक उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा को मौका दिया लेकिन गरीबो के लिए कुछ नहीं किया। 2014 में मोदी को मौका दिया, प्रधानमंत्री बनकर उन्होंने गरीबो के लिए ही काम किया। शौचालय, उज्ज्वला योजना का लाभ देकर मोदी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया। 55 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ दिया है। 

किसानों को 60 साल के बाद मिलेगी पेंशन
अमित शाह ने  कहा कि 2022 में देश की आजादी के 75 साल में हर घर में चूल्हा, शौचालय, आवास, बिजली, नल से शुद्ध पेयजल पहुंचेगा। अभी किसानों को सम्मान निधि योजना में छह हजार दिए है, यह लाभ बुंदेलखंड में छोटे किसानों को भी मिलेगा। गरीब किसानों को 60 साल की आयु पूरी करने के बाद पेंशन दी जाएगी। सात लाख रुपये आय के नीचे वाले व्यापारियों को आयकर से मुक्त किया जाएगा। पांच लाख रुपये से कम आय पर इनकम टैक्स नहीं देना होगा। 

अमित शाह ने योजनाओं का किया प्रचार
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बुंदेलखंड में एक्सप्रेस वे, डिफेंस कॉरिडोर, तीन हजार तालाब, केन नदी जोड़ो योजना से तस्वीर बदल रही है। बुंदेलखंड में पाइप से पानी पहुंचने के लिए योजना शुरू की जा रही है। सौभाग्य योजना में हर घर तक बुंदेलखंड में बिजली पहुंची है। कांग्रेस की सरकार ने बुंदेलखंड को सिर्फ तीन लाख तीस हजार दिए लेकिन मोदी ने दस लाख करोड़ बुंदेलखंड को देकर विकास की तस्वीर बदल दी है। अमित शाह ने क्रमवार योजनाएं गिनानी शुरू की तो कार्यकर्ता समर्थन में नारा लगाने लगे। कहा, योगी सरकार ने बुंदेलखंड समेत यूपी को गुंडों से मुक्त कराया। अब गुंडे पुलिस से डरते हैं और कहते हैं गिरफ्तार कर लो इनकाउंटर न करना। पिछली सरकारें जाति पर काम करती रहीं लेकिन भाजपा ने सबका साथ सबका विकास पर बात की। राजनीति व जातिवाद को आगे बढ़ाना है या देश बचाना है, जनता के देश बचाने के जवाब पर उन्होंने कहा तो फिर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएं। भाषण देते देते अमित शाह ने २ दफा सुरक्षा में लगी पुलिस को तल्ख़ लहज़े में कहा ए दरोगा जनता को मत रोको सही खड़े हैं।