Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः दिवंगत नेता के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुये पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, मीडिया से की बातचीत

image

Dec 3, 2019

मनोज यादव - कोरबा के दिवंगत नेता और पूर्व सांसद डॉक्टर बंशीलाल महतो के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने कोरबा पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। एसईसीएल के विश्राम गृह में बातचीत करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार प्रदेश की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह का मानना है कि आने वाले कुछ वर्षों के दौरान छत्तीसगढ़ में उत्तर प्रदेश और बिहार की तर्ज पर माफिया राज कायम हो जाएगा। रेत खदान के निजीकरण के बाद जिस तरह से द्वंद्ध शुरू हुआ है, उसे लेकर जल्द ही इस तरह की स्थिति निर्मित होने वाली है। कोरबा के पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉक्टर बंसीलाल महतो के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के पूर्व डॉ रमन सिंह ने यह आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाए। चांपा से सड़क मार्ग होते हुए डॉ रमन सिंह कोरबा पहुंचे और एसईसीएल के विश्राम गृह में कुछ देर रुके। इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नगरी निकाय चुनाव को लेकर जो धमासान की स्थिति निर्मित हुई है, उसमें जीत सुनिश्चित है। सन्नाटे की स्थिति में जीत नहीं हो सकती है। चर्चा के दौरान डॉ रमन सिंह ने धान खरीदी के मुद्दे पर भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया और सरकार पर किसानों के साथ धोखा देने का भी आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने किसानों के बोनस के साथ भी घालमेल करने का आरोप लगाया।

शराब दुकान में भूपेश टैक्स के नाम से अतिरिक्त राशि की हो रही वसूली

प्रदेश में सरकार बदलने के बाद पहली बार कोरबा पहुंचे डॉ रमन सिंह का कार्यकर्ताओं ने गुलाब फूल भेंट कर स्वागत किया। नगरी निकाय चुनाव के मद्देनजर टिकट की आस में कार्यकर्ता उन्हें घेरे रहे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने शराबबंदी को लेकर भी सरकार पर हमला किया। डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि प्रदेश के सभी शराब दुकान में भूपेश टैक्स के नाम से अतिरिक्त राशि की वसूली की जा रही है। पहले ठेकेदार शराब की अवैध बिक्री में लिप्त थे लेकिन अब सरकार की शराब के अवैध कारोबार में शामिल हो गए हैं रेत खदानों के लिए वितरण से जिस तरह अशांति का माहौल निर्मित हुआ है उसका पूर्ण रूपेण जिम्मेदार कांग्रेस की सरकार है।

जिले की खराब सड़कों को पर किया तंज

जिले की खराब सड़कों को लेकर भी डॉक्टर रमन सिंह ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा। कोरबा छापा मार्ग उनके निशाने पर रही। खराब सड़कों को लेकर जब हमने रमन सिंह से सवाल किया तब उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब कोरबा छापा सड़क की स्थिति तालाब के समान हो जाएगी और सड़क में मछली का पालन किया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि 1 साल के कार्यकाल के दौरान उपलब्धियों के नाम पर सरकार की झोली खाली है। मीडिया से चर्चा के तुरंत बाद डॉ रमन सिंह सीधे भाजपा के दिवंगत नेता डॉक्टर बंसल महतो के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।