Loading...
अभी-अभी:

राजनांदगांव : स्कूली बच्चों ने अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर निकाली जागरूकता रैली

image

Dec 3, 2019

मनोज मिश्रेकर : राजनांदगांव जिले में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर अभिलाषा शिक्षण संस्था के बच्चों ने रैली निकाली और जागरुकता संदेश दिया। राजनांदगांव जिले में अभिलाषा शिक्षण संस्था की स्कूली बच्चों ने अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर रैली निकाल कर समाज में दिव्यांगजनों के लिए समावेशी माहौल बनाने के लिए जागरूक किया। जागरुकता रैली सीआरसी सेंटर से शुरू होकर मानव मंदिर चौक जय स्तंभ चौक होते  सर्वेश्वरदास नगर पालिक निगम स्थित गांधी सभागृह में समाप्त हुई। 

रैली को विभागीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
जागरुकता रैली को समाज सेवी अब्दुला युसूफ सहित विभागीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक बीएलठाकुर ने राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दिव्यांगों को ऐसा समावेशी माहौल उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि वे जीवन के हर क्षेत्र में योगदान दे सकें। 

अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन
इस अवसर पर सहायक संचालक डॉ. मनीषा पाण्डे ने बताया कि दिव्यांगो के प्रति उनके अधिकारों को जानने के लिए और संवेदनशीलता बनाने रखने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर दिव्यांगो बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां दिव्यांग बच्चो ने अपने हुनर में आड़े नहीं आने दिया।