Loading...
अभी-अभी:

पूर्व कानून मंत्री वीरप्पा मोइली ने मोदी सरकार पर जमकर साधा निशाना, कही यह बात

image

Nov 17, 2018

रुपेश गुप्ता - मोइली ने कहा कि उनके GST में एक देश एक बिल पर हमारी सरकार काम कर रही थी, मोदी के शासनकाल में नीतियां पगु हो गई उन्होंने कहा कि हमने 35000 km गैस पाइपलाइन बनाया इसका 10 प्रतिशत भी मोदी नही बना पाए 35000 करोड़ रुपये हम काला धन लेकर आये जबाकी मोदी कुछ नही कर पाए हमारे समय में psu आगे बढ़ रहे  थे ONGC डूब रहा है 12 लाख से ज़्यादा NPA है।

25 प्रतिशत पावर प्लांट बंद होगा

कच्चे तेल की स्टॉक बनाने के लिए काम हो रहा था मोदी ने स्टॉक क्यों नही किया 4.5 साल में काला धन लाने के लिए ठोस काम नही हुआ मोदी सरकार का ध्यान नेशन मैनेजमेंट में नही हैडलाइन मनामेंट में है। तीसरा मोर्चा हासिये में चल जाएगा कांग्रेस के किए सुपर लहर है। जोगी सरकार को दिन में सपने देखने पर रोक नही है जीत क अंतर इतना की जोगी और bjp को मिलकर विपक्ष बनाना पड़ेगा आदित्य नाथ नेता नही हैं वे हादसे से मुख्य मंत्री बने और हादसे से चले जायेंगे उनकी बात को कांग्रेस से गंभीरता नही लेती।