Nov 8, 2019
चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार राठी, आजीवन सदस्य अशोक क्षतीजा, मोतीलाल सचदेव, नंदलाल मूलवानी, संतोष डोडानी और अशोक गुप्ता ने व्यापारियों से प्रधानमंत्री को धान खरीदने के लिए पत्र लिखवाए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह प्रदेश सरकार और किसान के बीच का विषय है।
तथाकथित व्यापारी कर रहे चैम्बर का दुरुपयोग
राठी ने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीति चमकाने के लिए व्यापारियों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि निकट भविष्य में निगम-मंडल में होने वाली नियुक्ति में लाभ प्राप्त कर सके। इसके लिए कुछ तथाकथित व्यापारी नेता मुख्यमंत्री को खुश कर अपनी नज़दीकी बढ़ाने के लिए चैम्बर का दुरुपयोग कर रहे हैं। राठी ने कहा कि धान खरीदी के मामले से चैम्बर एवं व्यापारी समाज का कोई लेना-देना नहीं है। केवल राजनीतिक स्वार्थ की सिद्धि के लिए चैम्बर का दुरुपयोग करने वाले को आने वाले चैम्बर चुनाव में व्यापारी समाज जमकर सबक सिखाएगा।