Nov 8, 2019
प्रवीण साहू : एबीपी न्यूज़ का फर्जी पत्रकार बनकर पंचायत सचिव द्वारा दिए गए चेक में कूटरचना कर 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार अभनपुर के चंपारण पंचायत में 15 दिन पूर्व अभिषेक तिवारी नामक शख्स पहुंचा और पंचायत में उपस्थित सचिव चंद्रहास साहू को अपना परिचय एबीपी न्यूज़ के पत्रकार के रूप में देते हुए उनसे ग्राम के विकास कार्य को अपने चैनल में दिखाने के नाम पर विज्ञापन राशि की मांग की। काफी ना-नुकुर के बाद सचिव ने हामी भरते हुए आरोपी के कहे अनुसार उसे 3895 रुपए का चेक दिया। इसके बाद आरोपी ने सचिव से उक्त राशि अपने बताए खाते में आरटीजीएस करने को कहा।
आरोपी ने 203895 रूपये किये पार
इस पर सचिव ने आरोपी को यूनियन बैंक शाखा गोबरा नवापारा का आरटीजीएस फॉर्म भर कर दे दिया। इसके बाद आरोपी ने गुरुवार को बड़ी सफाई से चेक और आरटीजीएस फॉर्म में लिखी राशि 3895 के आगे 20 लिखकर राशि को 203895 बना दिया। इसी प्रकार अक्षरी राशि में भी हेरफेर करते हुए उसे बैंक में जमा कर दिया, परिणाम स्वरूप आरोपी के संबंधित खाते में तत्काल 203895 रुपए जमा हो गए। किस्मत से सचिव चंद्रहास साहू भी आधे घंटे बाद पंचायत के पासबुक में एंट्री कराने बैंक पहुंचे हुए थे।
बैंक मैनेजर ने आरोपी के खाते को किया ब्लॉक
बता दें कि, पासबुक एंट्री कराते ही उन्हें आरोपी की जालसाजी का पता चल गया। इसके बाद उन्होंने तत्काल बैंक मैनेजर को वस्तुस्थिति से अवगत कराया, जिस पर बैंक मैनेजर ने आरोपी के संबंधित खाते को ब्लॉक करते हुए रकम सुरक्षित होना सुनिश्चित किया। सचिव चंद्रहास साहू ने दोपहर को मामले की जानकारी अभनपुर सचिव संघ को दी, जिसके बाद सचिव संघ ने शाम को जनपद कार्यालय में बैठक करते हुए आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है। शाम 7 बजे संघ के सभी सदस्य गोबरा नवापारा थाने पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करने का पत्र थाना प्रभारी राकेश ठाकुर को सौंपा। ठाकुर द्वारा बैंक से पूरी जानकारी और दस्तावेजी साक्ष्य लेकर एफआईआर करने का आश्वासन दिया गया है।