Loading...
अभी-अभी:

दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस पर शहीद जवानों के परिजनों को किया गया सम्मानित

image

Nov 1, 2019

छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना भारत के 26वें राज्य के रूप में आज के ही दिन 1 नवंबर 2000 को हुई थी। राज्य के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन करली दंतेवाड़ा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने शहीदों के परिजनो से मुलाकात कर उनके हालचाल से अवगत हुए तथा उनके समस्याओं से रूबरू होकर किसी भी समस्या या परेशानी होने पर उसका तत्काल निराकरण करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर जन प्रतिनिधिगण, अधिकारी व कर्मचारीगण रहे उपस्थित

इस अवसर पर कलेक्टर दंतेवाड़ा टोपेश्वर वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक(परि.) केरिपु. दंतेवाड़ा ङी. एन. लाल, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव(भापुसे), जिला पंचायत सीईओ एस. आलोक, सेनानी 9वी वाहिनी छसबल दंतेवाड़ा शशिमोहन (भापुसे), 195BN कमांडेंट राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार(भापुसे), 231 BN CRPF, 2IC संजय कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर अभिषेक अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर लिंगराज सिदार, CRPF 111 BN DC विश्वास, उप पुलिस अधीक्षक शिल्पा साहू, देवांश राठौर, पंकज ठाकुर, रक्षित निरीक्षक लोकेश कसेर, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग, ओजस्वी मंडावी, विमल सुराना, मनीष सुराना, चैतराम मंडावी, नंदलाल मुड़ामी एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण तथा अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद थे।