Loading...
अभी-अभी:

महासमुंदः नवकिरण अकादमी दे रही गरीब और मेधावी छात्र-छात्राओं को नया उजाला

image

Nov 2, 2019

रेखराज साहू - कलेक्टर सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं जिला प्रशासन की पहल पर विद्यार्थियों के लिए जिले में छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा का नि:शुल्क कोचिंग जिला ग्रन्थालय भवन, मिनी स्टेडियम परिसर में आयोजित की जा रही है। जिसका उद्देश्य जिले के प्रतिभावान छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करना है। जिला प्रशासन द्वारा संचालित नवकिरण अकादमी में राज्य लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा की कक्षाएं प्रतिदिन आयोजित की जाएगी। प्रशासनिक अधिकारी एवं प्रतियोगिता परीक्षाओं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को व्याख्यान के लिए समय-समय पर आमंत्रित किया जाएगा। फिलहाल विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर बैच बनाकर प्रशिक्षण दो पालियों में लगाया जाएगा। जिसके लिए जिला प्रशासन ने हर विषय के लिए 17 शिक्षकों का चयन पढ़ाने के लिए किया है।

प्रशासन के 3 डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी कराएंगे रोजाना बच्चों को अध्यापन

आपको बता दें कि जिले के शिक्षित मेधावी छात्रों को नए उद्देश्य के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए जिला प्रशासन ने नवकिरण अकादमी का शुभारंभ किया है, ताकि दिशाहीन हो रहे गरीब छात्रों के टैलेंट को तराशा जा सके और उन्हें एक नई दिशा दिया जा सके। इस पहल में जिला प्रशासन के 3 डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारी रोजाना अपना समय देकर बच्चों का अध्यापन कराएंगे। साथ ही जिला स्तर के अधिकारी भी अपना-अपना समय इन बच्चों के अध्यापन कार्य में देकर उनका मार्गदर्शन करेंगे। इसके लिए जिले भर के करीब 600 ग्रेजुएशन पास छात्र-छात्राओं में से 200 बच्चों का चयन प्रारंभिक रूप से निःशुल्क कोचिंग के लिए किया गया है। प्रशासन की इस पहल से छात्र-छात्राएं भी काफी खुश हैं और अपने भविष्य के लिए इसे सुनहरा अवसर मान रहे हैं।