Loading...
अभी-अभी:

कांकेरः अधिकारियों ने पुलिस लाइन कालोनी में रह रहे बच्चों के लिए की निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था

image

Aug 8, 2019

सुशील सलाम- कांकेर पुलिस लाईन में निवासरत जवानों के बच्चों को पढ़ाई के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आलम यह है कि शहर से अधिक दूरी होने के कारण बच्चों को ट्यूशन आदि तक नहीं मिल रहा था। वे पढ़ाई में पिछड़ते जा रहे थे। पुलिस लाइन कालोनी में जब समस्या बढ़ी तो मामला महकमें के अफसरों तक पहुंचा। समस्या का हल निकालने अफसरों ने पुलिस लाइन में ही निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था कर दी। पुलिस परिवार की इस पहल से बच्चों के साथ दूरदराज के अंदरूनी थानों में तैनात जवानों को भी काफी राहत मिली है। पुलिस लाईन में अब 100 से अधिक पुलिस जवानों का परिवार निवासरत है। शहर व स्कूल सभी की दूरी पुलिस लाइन से 5 से 8 किमी है। जवानों का परिवार बढ़ी मुश्किल से अपने बच्चों को एक समय बस व वाहन की व्यवस्था कर स्कूल भेजा जा रहा है। इसके बाद दोबारा वाहन की व्यवस्था करने तथा महंगे ट्यूशन भेजना उनके बस में नहीं था।

स्कूल की पढ़ाई के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा व विधाओं की भी दी जा रही ट्रेनिंग

यहां निवासरत परिवार के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। समस्या की जानकारी होते ही एसपी व एएसपी ने पुलिस लाईन के खाली बड़े आरक्षी केंद्र भवन को बच्चों के ट्यूशन के लिए खोल दिया। प्रभार कंम्प्युटर इंजीनियर अस्मा खान को दिया गया। इसके अलावा ड्यूट से आफ हुए अधिकारी कर्मचारियों को यहां पढ़ाने कहा गया है। इनकी भी क्रम से ड्यूटी लगाई जाएगी। पुलिस लाईन में इस निशुल्क ट्यूशन के शुरू होने से पुलिस परिवार की चिंता भी दूर हो गई है।

इस ट्यूशन में वर्तमान में कक्षा पहली से 7वीं तक के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। पुलिस परिवार के 40 बच्चे शामिल हो रहे हैं। ट्यूशन में स्कूल की पढ़ाई के साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के अलावा व्यक्तित्व विकास तथा पेंटिंग, राईटिंग समेत अन्य विधाओं की भी ट्रेनिंग दी जाएगी। बच्चों के बैठने यहां पुलिस ने फर्नीचर आदि की भी व्यवस्था की गई है।