Loading...
अभी-अभी:

शहडोलः अनाधिकृत तरीके से रिजर्वेशन टिकट बनाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

image

Aug 8, 2019

इरफान खान- शहडोल आरपीएफ ने तीन ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है जो अनाधिकृत तरीके से रिजर्वेशन टिकट बनाने का कारोबार कर रेलवे को चूना लगा रहे थे। शहडोल जिले में आरपीएफ जयसिंहनगर और सिंहपुर में की है। आरपीएफ पुलिस ने इस कार्यवाही के लिए तीन अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं और तीनों टीमों ने एक साथ तीन स्थानों पर छापा मारकर उक्त कार्यवाही की। आरोपियों के पास से पुलिस ने कम्प्यूटर, सीपीओ और प्रिंटर सहित कार्य में प्रयोग की गई अन्य सामग्री भी बरामद की है। आरपीएफ पोस्ट शहडोल के प्रभारी रामलाल यादव ने बताया कि बुधवार को आरपीएफ ने देश भर में ऑपरेशन थंडर अभियान चलाया था जिसके तहत यहां भी यह कार्यवाही की गई है।

सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही

कार्यवाही के लिए तीन अलग अलग टीमें बनाई गई थीं जिसने जयसिंहनगर में एक संस्थान और सिंहपुर में दो संस्थानों में छापामार कार्यवाही की है। उन्होंने बताया कि जयसिंहनगर में एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने सांई सायबर जोन में छापा मारकर वहां से रामसुयश मिश्रा पिता रामजी मिश्रा उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है। रामसुयश के पास से 4 रिजर्वेशन टिकट बरामद की गई हैं जो अनाधिकृत तरीके से अपनी आईडी से तैयार की गई थी। इसी तरह एसआई अचल सिंह और एएसआई कवींद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने सिंहपुर में दो स्थानों में दबिश दी। सिंहपुर में पापा जी ऑल लाइन एण्ड मोबाइल सर्विस से रंजीत कुमार साहू उम्र 27 वर्ष के पास से 4 रिजर्वेशन टिकट और अंकित एमपी ऑन लॉइन में अनिकेत गुप्ता उम्र 19 वर्ष के पास से 18 अनाधिकृत टिकट बरामद की गई हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। वहीं सभी आरोपियों को जबलपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।