Loading...
अभी-अभी:

कोरबाः घर के आंगन में खड़े युवक की बिजली गिरने से मौत

image

Aug 8, 2019

मनोज यादव- जिले में भारी बारिश से रहवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आवागमन के रास्ते बंद पड़े हैं। कई गांव मुख्य सड़क मार्ग से कट कर रह गये हैं। ऐसे में आकाशीय बिजली का कहर भी लोगों पर भारी मुसीबत बन कर गिरता है। ऐसा ही एक मामला देखने में आया है जहां भारी बारिश के बीच घर के आंगन पहुंचे एक ग्रामीण पर आकाशी बिजली गिर गई। उसे फौरन जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

घटना ने परिवार को तोड़ कर रख दिया

कोरबा में कयामत भरी बारिश दादर खुर्द में भी हुई। जब तेज बारिश हो रही थी तो यहां रहने वाले कलेश्वर यादव लघुशंका की नियत से आंगन गया, तो वहां आकाशी बिजली की चपेट में आ गया। कलेश्वर के भाई ने परिवारजनों की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मानें तो कलेश्वर यादव के तीन बच्चे हैं। वही अकेला ही घर का कमाऊ पुत्र था। इस घटना ने परिवार को तोड़ कर रख दिया है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी भेज दास महंत ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही की गई। जहां मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। वहीं आगे मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।