Loading...
अभी-अभी:

कोटाः निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे स्वास्थ्य शिविर

image

Dec 1, 2019

डब्बू ठाकुर - नगर के सिद्ध शक्ति पीठ मां महामाया देवी मंदिर परिसर के नए धर्मशाला में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में मरीजों ने सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक पंजीयन कराकर अपना स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। इस दौरान उन्हें निःशुल्क चश्मा के साथ होमियोपैथिक संबंधित दवा का वितरण जांच उपरांत किया गया।

होम्योपैथिक से संबंधित मरीजों को वितरण की गई निःशुल्क दवा

इस संबंध में आर्य समाज के द्वारा बताया गया कि आज 01 दिसंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया देवी मंदिर परिसर रतनपुर के नए धर्मशाला में सुबह 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक किया गया है। जहां पर चिकित्सक डॉक्टर चंद्रकला शर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ हैदराबाद मदुराई, डॉक्टर सुपर्णा मित्रा स्त्री रोग विशेषज्ञ तोरबा नाका बिलासपुर, डॉक्टर मनीषा शिरोड़े आयुर्वेदिक चिकित्सक, डॉ आरती विजय डेम्ब्रा साईं क्लीनिक बिलासपुर, डॉक्टर लक्ष्मी मिश्रा होम्योपैथ चिकित्सक शिविर में उपस्थित रहे। जहां पर दोपहर 12 बजे तक नेत्र रोग के मरीज 170, पैथोलैब के 50, होम्योपैथिक 50, आयुर्वेद 27 रहे। जहां पर मरीजों की संख्या दोपहर 12 बजे के बाद बढ़ती रही। एक दिवसीय शिविर के आयोजन में जहां होम्योपैथिक से संबंधित मरीजों को निःशुल्क दवा वितरण की गई। इसी तरह से सामान्य नेत्र रोगी मरीजों को निःशुल्क चश्मा का वितरण किया गया जो दवाइयां उपलब्ध नहीं थी। उनके लिए़ नगर के मेडिकल में लेने के लिए सुझाव दिया गया।