Loading...
अभी-अभी:

धमतरीः गढ़िया महोत्सव लोक कलाकारों के सानिध्य में संपन्न, कलाकारों की टीम को शॉल, श्रीफल से सम्मानित

image

Dec 20, 2019

जिले के सप्त ऋषियों की पावन धरा गौरव ग्राम गुडरापारा में छत्तीसगढ़िया रीति रिवाज और क्षेत्र की देवी देवताओं के आगमन के साथ, गढ़िया महोत्सव लोक कलाकारों के सानिध्य में देव मिलन का कार्यक्रम छग के ख्याति प्राप्त आदिवासी लोक नर्तक दल गुडरापारा एवं सरईटोला गोहाननाला की संयुक्त सहभागिता से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डाँ.लक्ष्मी ध्रुव थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक अंबिका मरकाम ने की। कार्यक्रम की शुभारम्भ में धमतरी जिले के देवरी भखारा की जस झांकी की मनमोहक प्रस्तुति हुई उसके उपरांत छ.ग.के धमतरी जिले की नन्ही गायिका ओजस्वी आरू साहू ने राज गीत अरपा पैरी की धार की मनमोहक प्रस्तुति से समा बाँधा। सतनाम संगम पंथी दल बोरिया बेरला जिला बेमेतरा ने भी सुंदर प्रस्तुति दी। सभी लोक कलाकारों की टीम को श्रीफल एवं शॉल भेंटकर आयोजक परिवार की ओर मंच की माध्यम से सम्मानित भी किया गया।

क्षेत्रीय विधायक ने आदिवासी लोक संस्कृति को अंर्तराष्ट्रीय जगत की महानतम संस्कृति बताया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने आदिवासी लोक संस्कृति को अंर्तराष्ट्रीय जगत की महानतम संस्कृति बताया। क्षेत्रवासियों को गढ़िया महोत्सव की शुभकामनाएं भी दी वहीं आदिम कला संस्कृति एवं परंपरा को आज की आधुनिक युग के समय में संरक्षण और संवर्धन की आवश्यकता जताई। कार्यक्रम के दौरान मंच पर रामप्रसाद मरकाम, कुंदन सिंह साक्षी, सोपसिंग मंडावी, जानकी प्रसाद कुलस्ते, कामता प्रसाद मरकाम, बंशीलाल सोरी, हीरासिंह मरकाम, नंदनी कश्यप, दशरत नेताम, रूपराय नेताम, घासीराम नेताम, मनकलाल यादव, रतनलाल निषाद, अश्वन्तीन नेताम, भेसन कुमार सोरी, कमलेश नेताम, सोमेश्वर नेताम, केजलाल नेताम,  कनेशलाल, सोहन कुमार, भानसिंह मरकाम, कु.शशिकला के साथ जय गढ़िया बाबा आदिवासी लोकनृत्य सेवा समिति के सदस्यों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन डाँ. आरएस बारले ने किया।