Loading...
अभी-अभी:

एक्शन मोड में नजर आए गरियाबंद कलेक्टर, किसानों को 6 घंटे के भीतर समस्याएं दूर करने का दिया आश्वासन

image

Dec 27, 2018

पुरूषोत्त्म पात्रा : गरियाबंद कलेक्टर श्याम धावडे गुरुवार को एक्शन मोड में नजर आये, देवभोग क्षेत्र में किसानों को धान बेचने में परेशानी होने की खबर सुनकर वे खुद दौरे पर निकल गये, लाटापारा, झाखरपारा निष्ठीगुडा समिति में पहुंचकर पहले उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनी और फिर समीतियों के पदाधिकारियों को आडे हाथों लिया।

उन्होंने तीनों समीतियों के पदाधिकारियों को किसानों की समस्याएं तत्काल दूर करने के निर्देश दिये और दोबारा शिकायत मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी, कलेक्टर ने मौके पर मौजूद सभी किसानों को 6 घंटे के भीतर तमाम समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया। कल ही देवभोग क्षेत्र में किसानों के धान नही बिकने की खबर मीडिया में आई थी जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्याम धावडे खुद मौके पर पहुंचे और कहा कि सरकार की मंशा किसानों को कोई परेशानी हुए बगैर उनका धान खरीदने की है, इसके लिए गरियाबंद जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और इसको लेकर जिले की सभी समीतियों में जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है, जिस किसी के द्वारा इसमें कौताही बरती जायेगी उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी।