Loading...
अभी-अभी:

रेलवे जोन के महाप्रबंधक रेल सेवा प्रारंभ होने के बाद पहली बार पहुंचे नक्सल प्रभावित क्षेत्र

image

Jan 8, 2019

राजकुमार दुबे : भानुप्रतापपुर बिलासपुर रेलवे जोन के महाप्रबंधक सुनील सिंह रेल सेवा प्रारंभ होने के बाद पहली बार नक्सल प्रभावित इलाके भानुप्रतापपुर में पहुंचे इस दौरान उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर एवं रेलवे के आला अधिकारी भी उपस्थित थे महाप्रबंधक ने रेलवे परिसर का निरीक्षण किया और विभिन्न सामाजिक संगठनों के आए हुए लोगों से भी मिले।

रावघाट परियोजना के प्रभावित किसान का दल भी उनसे मिला जो अधिग्रहित भूमि के बदले नौकरी दिए जाने से वंचित किसान आज भी नौकरी की अपेक्षा में बैठे हुए हैं जिन्हें विभाग द्वारा नौकरी नहीं दी गई है वही नारायणपुर गांव कोंडागांव जिले के किसान भी जीएम से मिलने भानूप्रतापपुर पहुंचे थे उन्होंने बताया कि सरकार किस आधार पर उनकी जमीन का मुआवजा दे रही है अभी तक बताया नहीं किया है जिससे सभी प्रभावित किसान परेशान हैं उनके प्रतिनिधि ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अधिनियम वर्ष 2013 के निहित प्रावधानों के अनुसार ही मुआवजा राशि सरकार हमें दे यह मांग करने के लिय महाप्रबंधक से मिले इस पर महाप्रबंधक ने सकारात्मक आश्वासन दिया है। भानुप्रतापपुर क्षेत्र के लोगों ने भानूप्रतापपुर से रायपुर तक सुबह ट्रेन चलाने की मांग की जिस पर उन्होंने शीघ्र ट्रेन देने की बात कही।