Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद में पानी की राजनीति शुरू, शुद्धपेयजल पर करोंड़ो रूपए खर्च करने का सरकार का दावा

image

Oct 10, 2018

प्रतीक मिश्रा : गरियाबंद में पानी पर राजनीति शुरु हो गयी है, सत्ता पक्ष शुद्धपेयजल पर करोडो रुपये खर्च करने का दावा कर रही है मगर विपक्ष भाजपा के दावो को खोखला बताते हुए ग्रामीणों द्वारा आज भी दुषित पानी पीने का दावा कर रही है, विपक्ष अब इसे चुनावी मुद्दा बनाने में जुटी है।

किडनी की बीमारी से सुर्खियों में आए सुपेबेडा गॉव को भला कौन भुल सकता है, दुषित पानी पीने के कारण सुपेबेडा के 65 लोगो कि किडनी खराब होने से मौत हो चुकी है, वैसे गरियाबंद जिले की बिन्द्रानवागढ विधानसभा का सुपेबेडा अकेला ऐसा गॉव नही है जहॉ के लोग आज भी दुषित पानी पीने पी रहे हो, बल्कि पीएचई विभाग की रिपोर्ट में दर्जनों ऐसे गॉव सामने आ चुके है जहॉ का पानी पीने लायक नही है, यही हाल इस ईलाके के स्कूलों का भी है, पीएचई विभाग ने 74 स्कूलों में लगे हैंडपंप के पानी में फलोराईड और आयरन की मात्रा ज्यादा पायी जाने पर इसे पीने से मना कर दिया है मगर कोई वैक्लपिक व्यवस्था नही होने के कारण इलाके के ग्रामीण हो या फिर स्कूली बच्चे हो इसी दुषित पानी को पीने मजबूर है।

चुनाव नजदीक आते ही पानी के इस मुद्दे ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है, सतापक्ष भाजपा ईलाके में शुद्धपेयजल उपलब्ध कराने के लाख दावे करे मगर विपक्ष जमीनी हकीकत से वाकिफ होने के कारण इस मुद्दे को छोडना नही चाहती बल्कि चुनाव में इस मुद्दे को जोरशोर से उठाने की तैयारी में जुटी है, कांग्रेस और जोगी कांग्रेस पानी को प्रत्येक गॉव -घर का मुद्दा मानते हुए इसे चुनावी रंग में रंगना चाह रही है।

गरियाबंद जिले में खासकर जिले की बिन्द्रानवागढ विधानसभा में शुद्दपेयजल एक बडी समस्या है, राजनीतिक पार्टियां इसे चुनावी मुद्दा बनाने में कामयाब होती है या नही या फिर इस मुद्दे से किसे लाभ मिलता है और किसे नुकसान उठाना पड सकता है ये सवाल राजनीतिक पार्टियों के लिए अहंम हो सकता है, क्षेत्र की जनता के लिए आज भी यही सबसे बडा मुद्दा है कि आखिर उन्हें शुद्द पेयजल कब उपलब्ध होगा।