Loading...
अभी-अभी:

फुटकर व्यापारियों के ठेले व घूमटीयो को हटाया प्रशासन ने, कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे व्यापारी

image

Oct 10, 2018

शैलेन्द्र पँवार - विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 196 सरदारपुर में प्रशासन विश्वसनीय एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराए जाने का दावा कर रहा है इसी तारतम्य में बरसों से राजगढ़ नगर के न्यू बस स्टैंड पर अस्थाई कब्जे कर अपनी जीविका चलाने वाले छोटे पैमाने पर व्यापार करने वाले व्यापारियों का प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण हटाया जिसके बाद नाराज व्यापारियों ने महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने धरना दिया, एसडीएम सत्यनारायण दर्रो एसडीओपी एन.के. कंसोटिया की समझाइश के बाद धरना तो समाप्त कर दिया गया लेकिन प्रशासन के गरम तवे पर छूट भैय्ये नेताओं को अपनी रोटियां सेकते देखा गया।

नहीं हटा पा रहे अतिक्रमण

उधर कुछ व्यापारियों ने बस स्टैंड से लगी भूमि पर घूमटीयो को रख दिखा तो कुछ नाखूश सब्जी विक्रेता जिला कलेक्टर दीपक सिंह से न्याय की गुहार लगाने पहुंचे जनचर्चा बनी हुई है कि प्रशासन ठेलो व घूमटीयो पर संचालित फुटकर व्यापारियों पर तो कार्रवाई कर रहा है। किंतु धन्नासेठों के करोड़ों के बेशकीमती भूमि पर काबिज अवैध अतिक्रमण को हटाने में असफल दिखाई दे रहा है।

गरीब हो रहे परेशान

गौरतलब है कि राजगढ़ नगर के पुराना बस स्टैंड पर एक चिकित्सालय के पास फर्जी एनओसी पर नगर पंचायत मिल्कियत की भूमि पर अवैध निर्माण की लिखित सूचना के बावजूद प्रशासन निर्माण पूर्ण हो जाने के आज दिनांक तक मौन धारण किए हुए हैं तो ऐसे में गरीब फुटकर व्यापारियों का प्रशासन से नाराज होना भी लाजमी है।