Loading...
अभी-अभी:

महासमुंदः 10 दिनों से सरकारी अस्पताल बंद, इलाज के लिए ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है एक टेबलेट

image

Aug 7, 2019

विजय साहू- बारिश से सीजन अस्पताल के बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मामला सरायपाली के सुदूरवर्ती ग्राम समदरहा का है, जहां पिछले 10 दिनों से सरकारी अस्पताल का ताला भी नहीं खुला है। बता दें कि सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों के 24 घंटा सेवा देने के लिए शासन द्वारा फरमान जारी किया गया है। इसके बाद भी इस तरह की लापरवाही सामने आने से ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। गौरतलब है कि समदरहा उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी का विगत दिनों तबादला कर दिया गया था। जिसके बाद नई पद स्थापना होने के बाद भी वहां कोई कर्मचारी पिछले 10 दिनों से नहीं पहुंचा है।

बारिश से जन्मे गांव में करीब दो दर्जन लोग मौसमी बीमारी से प्रभावित

ग्रामीणों की माने तो गांव में स्वास्थ्य केंद्र के बंद होने से आसपास के करीब 10 गांव के लोग प्रभावित हो रहे हैं और उन्हें छोटी-छोटी बीमारियों के लिए करीब 40 किलोमीटर दूर सराईपाली तक का सफर तय करना पड़ रहा है या फिर झोलाछाप डॉक्टरों के भरोसे उनको इलाज कराने को मजबूर होना पड़ रहा है। बारिश से जन्मे गांव में करीब दो दर्जन लोग मौसमी बीमारी से प्रभावित भी हैं लेकिन उन्हें एक टेबलेट भी नसीब नहीं हो पा रही है। दरअसल अस्पताल बंद होने से वनांचल क्षेत्र में स्थित इस ग्राम में चिकित्सा की और कोई सुविधा नहीं है। समदरहा के उप स्वास्थ्य केंद्र में अंचल के करीब 10 गांव के लोग चिकित्सा सुविधा का लाभ लेते हैं लेकिन अस्पताल में ताला लटकने से उन्हें अस्पताल पहुंचने से पहले ही वापस लौटना पड़ रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं लेकिन इस तरह की लापरवाही को दूर करने के ठोस उपाय नहीं किए जाने से सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही हैं और लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं से भरोसा भी उठता जा रहा है।