Loading...
अभी-अभी:

जगदलपुरः पुलिस नक्सली मुठभेड़ में अब तक नहीं हो पायी तीन नक्सलियों की पहचान

image

Aug 7, 2019

आशुतोष तिवारी- जगदलपुर के नगरनार थाना क्षेत्र के माचकोट और तिरिया के जंगलों में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ को 10 दिन बीत जाने के बाद भी मारे गये 6 नक्सलियों में तीन नक्सलियों की पहचान अब तक नहीं हो पायी है। जिसके चलते डिमरापाल अस्पताल के मरचूरी में रखे इन शवो को कफन दफन करने की तैयारी पुलिस कर रही है।

शवों को अगर परिजन जल्द लेने नहीं आते तो पुलिस इन शवों के कफन दफन का कार्य शीघ्र ही करेगी

जगदलपुर सीएसपी ने बताया कि बीते 27 जुलाई को तिरिया के जंगलो में पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेढ हुई थी। जिसमें पुलिस ने 7 लोगों को मार गिराया था, हांलाकि मारे गये इन नक्सलियों में एक दरभा क्षेत्र का ग्रामीण निकला, जो क्रॉस फांयरिग के जद में आ गया। वहीं अन्य 6 नक्सलियों में से तीन की पहचान, विशाखापटनम क्षेत्र में सक्रिय शांति,  सीता और सोमलु के रूप में की गई। वहीं अन्य तीन लोगों की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है। सीएसपी के मुताबिक तीनों नक्सलियों के शिनाख्ती के लिए बस्तर संभाग के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ पडौसी राज्य तेंलगाना, आंध्र प्रदेश और उडीसा में भी पुलिस को इनकी शिनाख्ती के लिए फोटो भेजा गया है, लेकिन अब तक इन नक्सलियों की शिनाख्ती नहीं हो पायी है। सीएसपी ने कहा कि डीमरापाल के मरचुरी में रखे इन 5 नक्सलियों के शवों को अगर परिजन जल्द लेने नहीं आते तो पुलिस नगर निगम की मदद से इन शवों को कफन दफन का कार्य शीघ्र ही करेगी।