Loading...
अभी-अभी:

उचित मुआवजा न मिलने से ग्रामीणो ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

image

Jul 3, 2018

खैरागढ़ का प्रधानपाठ बैराज बनकर तैयार हो गया लेकिन लछना के ग्रामीणों को अब तक उचित मुआवजा नहीं मिल पाया इस कारण से अभी तक पूरी तरह गांव खाली नहीं हो पाया है जिसको लेकर लछना गाँव के ग्रामीण एसडीएम से मिलने पहुंचे और ज्ञापन दिया।

प्रधानपाठ बैराज बनकर पूरा हो गया लेकीन राजस्व रिकॉर्ड में नाम होने के बावजूद उसे मुआवजा नहीं मिला गांव में पेयजल की व्यवस्था नहीं है लछना के ग्रामीणों को दूसरे गांव जाना पड़ रहा है ग्रामीणों ने सभी समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की है बैराज निर्माण के दौरान डुबान में आने वाले 22 वर्ष पूर्ण कर चुके हरएक ग्रामीण को निवास के लिए भूमि और मकान बनाने राशि देने की नीति बनाई गई थी।

लेकिन उसका पालन नहीं हुआ ग्रामीणों का कहना है कि इसके अंतर्गत हरएक युवक को 6 लाख 61 हजार रुपए राशि देना आवश्यक हो गया है ताकि वह अपने परिवार को व्यवस्थित कर सके ग्रामीणों का कहना है कि लछना के कई ग्रामीणों को पूरा मुआवजा नहीं दिया गया है इसकी वजह से उन्हें परेशान होना पड़ रहा है उन्होंने एसडीएम सीपी बघेल को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा वहीं प्रशासनिक अमले के अनुसार गांव में जा कर जांच की गई उसके बाद अब तक 60 लोगों मुआवजा दिया जा चुका है।