Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुरः गर्मी के मौसम में मिर्ची की खेती पर छाई हरियाली

image

Jun 8, 2019

सुनील पासवान- पूरे प्रदेश में एक ओर जहां भीषण गर्मी पड़ रही है और नदी नाले सूख गए हैं, वहीं बलरामपुर जिले में किसान इसी भीषण गर्मी में मिर्ची की बंपर खेती कर रहे हैं और लाखों रुपए कमा रहे हैं। कड़ी मेहनत से किसान मिर्ची की बंपर पैदावार कर रहे हैं और दिन रात फसल की रखवाली कर उसका भरपूर लाभ कमा रहे हैं। जिले के संकरगढ, राजपुर, कुसमी और सामरी इलाके में दर्जनों किसान मिर्ची की खेती कर अपने खेत को हरियाली से भरपूर कर रखा है और इस भीषण गर्मी में भी एक ओर जहां लोग गर्मी से बचने का उपाय खोज रहे हैं, वहीं यहां के किसान लाखों कमा रहे हैं। मिर्ची की खेती के लिए अनुकूल जलवायू मिलने के कारण किसानों की रुचि इस खेती में जमकर बढ़ी है।

अगर सरकार पानी की सही व्यवस्था कर दे तो मिर्ची की पैदावार डबल हो सकती है

पिछले दो सालों में गर्मी के सीजन में मिर्ची की खेती करने वाले किसानों की संख्या में जमकर वृद्धि हुई है। किसान मिर्ची को अपने हाट बाजार में तो बेच ही रहे हैं उसका बाहरी जिलों और प्रदेशों में सप्लाई भी कर रहे हैं। सुबह होते ही बड़े-बड़े व्यापारी पिकअप लेकर किसानों के खेत में खुद पहुंच रहे हैं और मिर्ची की फसल को तोड़ने के बाद किसानों को अच्छा दाम देकर उनके खेत से मिर्ची लेकर जा रहे हैं। किसान इस खेती से खुश तो हैं लेकिन उन्हें सरकार से अभी भी मदद की उम्मीद है। किसानों ने बताया कि पानी का साधन नहीं होने से वो खेती में थोड़ा पिछड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार पानी की सही व्यवस्था कर दे तो मिर्ची की पैदावार डबल हो जाएगी।

वहीं मामले में अधिकारी भी किसानों की मेहनत से काफी खुश हैं। उनकी मानें तो यहां की जलवायु इस तरह की खेती के लिए काफी अच्छी है और इस कारण किसान इसमें रुचि लेते हैं। विभाग की ओर से भी किसानों को मदद की जाती रही है लेकिन पानी की कमी से जूझ रहे हैं किसान सरकार से मदद मांग रहे हैं।