Loading...
अभी-अभी:

गरियाबंद की स्कूली छात्राएं गर्मियों में बहा रहीं पसीना, कराटे की ले रहीं ट्रेनिंग

image

May 10, 2019

पुरूषोत्तम पात्रा : कराटे एक खेल तो है ही मगर आत्मरक्षा का एक बडा हथियार भी है, खासकर महिलाओं और युवतियों के लिए बहुत कारगर साबित हो सकता है। यही सोचकर गरियाबंद की कुछ स्कूली छात्राएं गर्मी में पसीना बहा रही है।

स्कूली की छुट्टियों के बाद भी चिलचिलाती गर्मी में पसीना बहा रही ये गरियाबंद के देवभोग कस्तूरबा गॉधी आश्रम की छात्राएं है, जो छुट्टियो में मौज मस्ती करने की बजाय कराटे की ट्रेनिंग ले रही है, इनका मकसद है कि वे सेल्फ डिफेंस बने और अपनी सेहिलयों को आत्मरक्षा के गुरु सिखायें, 20 दिन की ट्रेनिंग की बाद अब ये छात्राएं इतनी निपुण हो गयी है कि अच्छे खासों के दांत खट्टे कर सकती है, वैसे मीनाक्षी साहू और पदमलता कराटे प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर भी देवभोग और छत्तीसगढ का नाम रोशन कर चुकी है।

स्कूल की इन छात्राओं को ये ट्रेनिंग कोच बरखा राजपूत के द्वारा निशुल्क दी जा रही है, जो समय समय पर देवभोग पहुंचकर इन छात्राओं को कराटे के गुरु सिखाती है साथ ही अच्छी खिलाडियों को प्रतियोगिताओं में भेजने की जिम्मेदारी भी निभाती है, कराटे प्रशिक्षण ले रही इन छात्राओं पर थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम की नजर पडी तो उऩ्होंने दुसरी छात्राओं को प्रेरित करने के लिए देवभोग कॉलेज में एक कार्यक्रम का आय़ोजन किया जिसमें कस्तुरबा गॉधी की इन नन्ही छात्राओं ने कॉलेज की छात्राओं के सामने अपने कौशल का प्रदर्शन करके उऩ्हें भी कराटे सिखने पर मजबूर कर दिया, थाना प्रभारी ने कराटे की इन नन्ही खिलाडियों को सम्मानित भी किया।

ट्रेनिंग के बाद छात्राओं के हौसलें देखकर लगता है कि अब इन्हे किसी की मदद की जरुरत नही है, ये अपनी सुरक्षा तो कर ही सकती है बल्कि दुसरो की मदद भी बेहतर ढंग से कर सकती है।