Loading...
अभी-अभी:

क्रिकेट के जरिये वोटरों को साधने आये सिद्दू, सिंधिया के समर्थन में मांगा वोट

image

May 10, 2019

के.के दुबे : कांग्रेस प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में पूर्व क्रिकेटर ओर पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिद्धू शिवपुरी आये। इस दौरान एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन भी स्थानीय खेल परिसर में किया गया जिसमे सिंधिया एकादश और सिद्धू एकादश टीमों के बीच मैच खेला गया। देर से आने की वजह से मैच तो नही हो पाया लेकिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने औपचारिकता पूरी करते हुए कुछ ओवर खेले। 

सिंधिया ने तो 3 रन बनाए लेकिन सिद्धो 0 पर ही बोल्ड हो गए। इस दौरान खेल परिसर खचाखच भरा हुआ देखने को मिला। सिंधिया के साथ उनकी बेटी अनन्या और पत्नी प्रियदर्शनी राजे भी स्टेडियम में मौजूद रही। क्रिकेट खेलने के बाद सिद्धू ने अपनी चिरपरिचित शैली में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सिंधिया पिछली बार 1लाख 30हजार से जीते थे इस बार यदि 2 लाख से जीते तो समझो चौका और 3 लाख से जीते तो छक्का। साथ ही अपना तकिया कलाम बाबा जी का ठुल्लू भी उन्होंने यहां उपयोग किया। अंत में सिंधिया ने भी क्रिकेट की ही भाषा में इस बार मोदी को क्लीन बोल्ड करने की बात कही।

मैच देखने करीब 6 हजार कांग्रेस समर्थक मैदान में पहुंचे। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ओर कुछ कांग्रेसी विधायक भी पहुंचे थे। इस दौरान मैदान में भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा।