Loading...
अभी-अभी:

धान संग्रहण केन्द्र में लगी भीषण आग, कई क्विंटल धान जलकर खाक

image

Jun 6, 2019

डब्बू ठाकुर : कोटा जनपद पंचायत के सामने स्थित धान संग्रहण केन्द्र में आज दोपहर भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग धान से भरे बारदाने पर पहुंच गई। जहाँ रखे कई क्विंटल धान जलकर खाक हो गया। बता दे मंडी में रखी धान 2014 में खरीदारी किया धान  खुले आसमान के नीच रखा गया है, विपणन संघ के इस  संग्रहण केन्द्र में लगभग चार पांच साल से धान रखा हुआ है जिसे आज तक उठाया नहीं गया है। विभाग ने यहां धान की रखवाली के लिए दो चैकीदार भी रखें  है वहीँ किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का यहां आना भी नहीं होता, केन्द्र में लाखों टन धान लावारिस हालत में पड़ा है जिसकी सुध ना तो अधिकारी ही ले रहे हैं न ही सरकार।

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
धान मंडी में भीषण आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है। आगजनी की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार दमकल गाड़ी मौके पर पहुँच कर काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाने में कामयाब रहा,बता दें  फायर ब्रिगेड के आने से पहले कोटा के मीडिया कर्मी सहित आसपास के ग्रामीण आग बुझाने में बहुत मदद किए मीडिया कर्मी अगर आग नही बुझाते तो धान संग्रहण केंद्र से लगे कई घर मे भी आग लग सकता था।

भीषण आगजनी से लाखों का नुकसान
जानकारी के मुताबिक रतनपुर,कोटा बिलासपुर सहित चार दमकल भी आग बुझाने पहुंची हुई थी। कोटा एसडीएम, धान मंडी के डीएमओ समेत कोटा पुलिस भी मौके पर पहुंचे थे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। साथ ही मंडी में भीषण आगजनी के बाद कितने लाख रुपए का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी भी अब तक नहीं मिल सकी है।